इस शख्स की याद में मनाया जाता है  Friendship Day ! जानें स्टोरी
Hindi

इस शख्स की याद में मनाया जाता है  Friendship Day ! जानें स्टोरी

दुनियाभर में मनाया जा रहा फ्रेंडशिप डे
Hindi

दुनियाभर में मनाया जा रहा फ्रेंडशिप डे

हर साल दुनिया में अगस्त के पहले संडे को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है। यह दिन दोस्तों के लिए समर्पित है। 

Image credits: pexels
दोस्ती का जश्न मनाने का दिन
Hindi

दोस्ती का जश्न मनाने का दिन

फ्रेंडशिप डे दोस्ती का जश्न मनाने का दिन है। इस दिन दोस्तों को स्पेशल फील कराने और जीवन में उनके महत्व को दर्शाने के लिए मनाया जाता है। 
 

Image credits: pexels
आखिर क्यों मनााय जाता है फ्रेंडशिप डे ?
Hindi

आखिर क्यों मनााय जाता है फ्रेंडशिप डे ?

फ्रेंडशिप डे दोस्तों के लिए अपने प्यार को दिखाने का दिन है। दुनियाभर में अगस्त के पहले संडे को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है। 6 अगस्त को देशभर में फ्रेंडशिप डे मनाया जा रहा है। 


 

Image credits: pexels
Hindi

कैसे हुई फ्रेंडशिप डे की शुरुआत ?

1935 में अमेरिकी सराकर ने एक शख्स को सजा के तौर पर मृत्यू दी थी। जिसके बाद उसके दोस्त ने भी अपनी जान दे दी थी। उसी याद में अमेरिकी सरकार ने फ्रेंडशिप डे मनाने का फैसला लिया था। 
 

Image credits: pexels
Hindi

इन देशों में मनाया जाता है फ्रेंडशिप डे

भारत समेत मलेशिया, संयुक्त अरब अमीरात,संयुक्त राज्य अमेरिका और बांग्लादेश जैसे देशों में इसे अगस्त के पहले रविवार को मनाया जाता है 

Image credits: pexels
Hindi

30 जुलाई को भी मनाया जाता है फ्रेंडशिप डे

30 जुलाई 1958 को अंतर्राष्ट्रीय फ्रेंडशिप डे मनाने का प्रस्ताव पेश हुआ था। जिसके बाद कई देश 30 जुलाई को फ्रेंडशिप डे सेलिब्रेट करते हैं। 
 

Image credits: pexels
Hindi

दोस्तों की अहमियत को समझें

फ्रेंडशिप डे के दिन सारे गिले-शिकवे दूरकर अपने दोस्तों से बात करें और उन्हें बताएं की वह आपकी लाइफ में कितने जरुरी है। 

Image credits: pexels
Hindi

इन तरीकों से करें दोस्तों को खुश

आप अपने दोस्तों के साथ टाइम स्पेंड कर सकते हैं। साथ में घूमना या फिर मूवी देखना। इन सभी चीजों से आपकी फ्रेंडशिप और भी ज्यादा गहरी होगी।

Image credits: pexels
Hindi

दोस्तों को संभाल कर रखें

जिंदगी में मां-बाप का साथ जितना जरुरी है उतना ही दोस्तों का। इसलिए अपने दोस्तों और उनकी दोस्ती की अहमियत समझें। 

Image credits: pexels

नक्सलियों के गढ़ से निकल लंदन कैसे पहुंची रिया?, सैलरी है लाखों में...

देखते रह गए सब, फुटबॉलर को घसीट ले गया मगरमच्छ-खा गया जिंदा!

इन जानवरों की चमड़ी के आगे बुलेट प्रूफ जैकेट भी फेल !

आप भी डालते हैं नाक में उंगली? सुधार लें आदत नहीं तो होगा नुकसान !