Beyond News

नक्सलियों के गढ़ से निकलकर लंदन तक कैसे पहुंची रिया?

Image credits: twitter

रिया को लंदन में मिली नौकरी

सुकमा के नक्सल प्रभावित एरिया दोरनापाल की बेटी रिया फिलीप को लंदन में नौकरी मिली है। सैलरी 1.80 लाख महीना है। 

Image credits: @SocialMediaViral

रिया का गांव अति नक्सल प्रभावित इलाका

रिया का गांव दुब्बाटोटा अति नक्सल प्रभावित इलाका था। पर मौजूदा समय में परिस्थिति बदली है।

Image credits: Facebook

संजू फिलीप की बेटी हैं रिया

रिया फिलीप दुब्बाटोटा गांव के रहने वाले संजू फिलीप की बेटी हैं। उनकी शुरुआती पढ़ाई दोरनापाल में ही हुई।

Image credits: Facebook

सलवा जुडूम का दौर भी देखा

रिया के परिवार ने सलवा जुडूम का दौर भी देखा। सलवा जुडूम के बाद उनका परिवार दोरनापाल में रहने लगा था।

Image credits: Wikipedia

​ड्राइवर हैं रिया के पिता

रिया के पिता संजू एक निजी स्कूल में बस ड्राइवर हैं। उनकी मॉं स्कूल में पढ़ाने का काम करती थीं।

Image credits: Social Media Viral

पैसों की तंगी में भी परिवार का सपोर्ट

रिया के घर में पैसों की तंगी थी। उसके बाद भी परिजनों ने रिया की मेहनत और पढ़ाई को देखते हुए सपोर्ट किया। 

Image credits: Social Media Viral

बेंगलुरु में तीन साल नर्सिंग का कोर्स

रिया ने बेंगलुरु में तीन साल ​नर्सिंग का कोर्स किया। सुकमा के जगदलपुर से 12वीं तक की पढ़ाई की।

Image credits: Getty

लंदन में मिला नौकरी का आफर

रिया दो साल दिल्ली में रही। उसी दौरान उन्हें लंदन में जॉब का आफर​ मिला और सप्ताह भर पहले रिया लंदन चली गईं।

Image credits: Wikipedia

दादी से मिली प्रेरणा

रिया की दादी डुब्बाटोटा में सरकारी नर्स थीं। जब रिया की उम्र कम थी, तब वह भी दादी जैसी बनने की बातें किया करती थी और बड़ी होकर नर्स बनीं। 

Image credits: twitter

देखते रह गए सब, फुटबॉलर को घसीट ले गया मगरमच्छ-खा गया जिंदा!

इन जानवरों की चमड़ी के आगे बुलेट प्रूफ जैकेट भी फेल !

आप भी डालते हैं नाक में उंगली? सुधार लें आदत नहीं तो होगा नुकसान !

इश्क चढ़ा परवान, दौलत बी से मिलने पाकिस्तान से भारत आया था गुलजार