Beyond News

इंडिया ही नहीं इन देशों में भी धूमधाम से मनाई जाती है कृष्ण जन्माष्टमी

Image credits: pinterest

न्यूजीलैंड ( New Zealand)

न्यूजीलैंड में श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाती है। श्री राधा गिरीधारी मंदिर में जमाष्टमी पर\ रात भर प्रार्थन होती है और श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाता है।

Image credits: Getty

कनाडा (Canada)

नियाग्रा वॉटरफॉल के लिए लोग कनाडा जाना पसंद करते हैं लेकिन यहां स्थित रिचमंड हिल हिंदू टैंपल में कई दिनों तक लड्डू गोपाल का जन्मोत्सव मनाया जाता है। 
 

Image credits: Getty

मलेशिया (Malaysia)

लजीज खाने के लिए फेमस मलेशिया में जन्माष्टमी का पर्व खास तरीके से मनाया जाता है। मंदिरों में प्रसाद के तौर पर विशेष मिठाई बांटी जाती है और नाटकों का आयोजन होता है। 
 

Image credits: pinterest

सिंगापुर (Singapore)

 सिंगापुर स्थित श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर में जन्माष्टमी की शोभा देखते बनती है। इसके साथ ही यहां की मार्केट में राधा-कृष्ण से जुड़े कई चीजें भी मिल जाएंगी। 

Image credits: pinterest

भारत में कब मनाई जाएगी जन्माष्टमी ?

इस साल भारत में जन्माष्टमी का पर्व दो दिन 6 और  7 सितंबर को मनाया जाएगा। 
 

Image credits: pinterest

भारत से लेकर विदशों तक जन्माष्टमी की धूम

जन्माष्टमी का इंतजार भारत से लेकर विदेशों तक में हो रहा है। हर कोई लड्डू के गोपाल के जन्मोत्सव के लिए उत्सुक है। 

Image credits: Pinterest

विराट कोहली की Die Hard fan -श्री लंका पहुंची पाकिस्तानी Girl फ़िज़ा खान

सोने से भी महंगी है नीता अंबानी की पानी की बोतल ? जानें सच्चाई

रिलायंस इंड्स्ट्री में मुकेश अंबानी से ज्यादा सैलिरी पाता है ये शख्स

विकसित देश जापान वर्स्ट कंट्री की लिस्ट में क्यों है शुमार ?