Beyond News
न्यूजीलैंड में श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाती है। श्री राधा गिरीधारी मंदिर में जमाष्टमी पर\ रात भर प्रार्थन होती है और श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाता है।
नियाग्रा वॉटरफॉल के लिए लोग कनाडा जाना पसंद करते हैं लेकिन यहां स्थित रिचमंड हिल हिंदू टैंपल में कई दिनों तक लड्डू गोपाल का जन्मोत्सव मनाया जाता है।
लजीज खाने के लिए फेमस मलेशिया में जन्माष्टमी का पर्व खास तरीके से मनाया जाता है। मंदिरों में प्रसाद के तौर पर विशेष मिठाई बांटी जाती है और नाटकों का आयोजन होता है।
सिंगापुर स्थित श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर में जन्माष्टमी की शोभा देखते बनती है। इसके साथ ही यहां की मार्केट में राधा-कृष्ण से जुड़े कई चीजें भी मिल जाएंगी।
इस साल भारत में जन्माष्टमी का पर्व दो दिन 6 और 7 सितंबर को मनाया जाएगा।
जन्माष्टमी का इंतजार भारत से लेकर विदेशों तक में हो रहा है। हर कोई लड्डू के गोपाल के जन्मोत्सव के लिए उत्सुक है।