इंडिया ही नहीं इन देशों में भी धूमधाम से मनाई जाती है कृष्ण जन्माष्टमी
beyond-news Sep 04 2023
Author: Anshika Tiwari Image Credits:pinterest
Hindi
न्यूजीलैंड ( New Zealand)
न्यूजीलैंड में श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाती है। श्री राधा गिरीधारी मंदिर में जमाष्टमी पर\ रात भर प्रार्थन होती है और श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाता है।
Image credits: Getty
Hindi
कनाडा (Canada)
नियाग्रा वॉटरफॉल के लिए लोग कनाडा जाना पसंद करते हैं लेकिन यहां स्थित रिचमंड हिल हिंदू टैंपल में कई दिनों तक लड्डू गोपाल का जन्मोत्सव मनाया जाता है।
Image credits: Getty
Hindi
मलेशिया (Malaysia)
लजीज खाने के लिए फेमस मलेशिया में जन्माष्टमी का पर्व खास तरीके से मनाया जाता है। मंदिरों में प्रसाद के तौर पर विशेष मिठाई बांटी जाती है और नाटकों का आयोजन होता है।
Image credits: pinterest
Hindi
सिंगापुर (Singapore)
सिंगापुर स्थित श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर में जन्माष्टमी की शोभा देखते बनती है। इसके साथ ही यहां की मार्केट में राधा-कृष्ण से जुड़े कई चीजें भी मिल जाएंगी।
Image credits: pinterest
Hindi
भारत में कब मनाई जाएगी जन्माष्टमी ?
इस साल भारत में जन्माष्टमी का पर्व दो दिन 6 और 7 सितंबर को मनाया जाएगा।
Image credits: pinterest
Hindi
भारत से लेकर विदशों तक जन्माष्टमी की धूम
जन्माष्टमी का इंतजार भारत से लेकर विदेशों तक में हो रहा है। हर कोई लड्डू के गोपाल के जन्मोत्सव के लिए उत्सुक है।