सोने से भी महंगी है नीता अंबानी की पानी की बोतल ? जानें सच्चाई
Image credits: Getty
पहचान की मोहताज नहीं नीता अंबानी
नीता अंबानी वो शख्सियत हैं जिन्हें बच्चा-बच्चा पहचानता है। बिजनेज और चैरिटी दोनों के लिए वे काफी फेमस हैं लेकिन उनकी लग्जरी लाइफ लोगों का ध्यान खींचती है।
Image credits: Getty
लग्जरी लाइफ के लिए फेसम हैं नीता अंबानी
नीता अंबानी लेविश लाइफ जीती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में उन्हें लेकर तमाम तरह के दावें किए जाते हैं। कई बार दावा किया गया है कि नीता अंबानी दुनिया का सबसे महंगा पानी पीती हैं।
Image credits: Getty
दुनिया का सबसे महंगा पानी पीती हैं नीता अंबानी ?
बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हुई थी। जिसमें दावा किया गया था कि वह जिस पानी का सेवन करती हैं उसकी कीमत 49 लाख है।
Image credits: Getty
IPL मैच के दौरान की फोटो वायरल
सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल है जिसे एडिट करके सोने की बोतल में बदल दिया गया और दावा किया गया कि नीता अंबानी दुनिया का सबसे महंगा पानी पीती हैं।
Image credits: Getty
रिलायंस ने दावों को किया खारिज
वहीं नीता अंबानी की फोटो वायरल होने पर रिलायंस ने इन दावों को खारिस कर दिया है।
Image credits: Getty
जानें दुनिया के सबसे महंगे पानी के बारे में
एक्वा डि क्रिस्टालो ट्रिब्यूटो ए मोदिग्लिआनी दुनिया के सबसे महंगे पानी में से एक है जिसकी कीमत लगभग 49 लाख रुपए है और ये बोतल सोने की होती है।
Image credits: social media
महिलाओं को इस्पायर करती हैं नीता अंबानी
नीता अंबानी ने फैमिली और बिजनेस के बीच काफी अच्छा बेैलेंस बनाया हुआ है। उनकी स्टोरी भारत ही नहीं दुनियाभर की महिलाओं को इंसिप्रेशन देती है।