Beyond News
OLA इलेक्ट्रिक इन दिनों किसी इलेक्ट्रिक व्हीकल को लेकर नहीं बल्कि अपने नए सदस्य को लेकर सुर्खियां बंटोर रहा है।
ओला इलेक्ट्रिक ने अपनी कंपनी में एक कुत्ते को शामिल किया है। जिसका नाम बिजली है।
ओला के सह-संस्थापक भाविश अग्रवल ने ऑफिशियली तौर पर नए सदस्य का स्वागत किया है।
ID कार्ड पर एम्प्लॉयी कोड को "440 वी" को ऐड किया गया है। इसके अलावा उसका ब्लड ग्रुप "PAW +ve" लिखा गया है। इतना ही नहीं आईडी कार्ड में ओला इलेक्ट्रिक के ऑफिस का एड्रेस भी है।
आईडी कार्ड के मुताबिक,वह अपने मानव कलीग के साथ बात करने पर "स्लैक करना पसंद करती है। सोशल मीडिया पर बिजली को बेशुमार प्यार मिल रहा है।
ओला देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन बनाने के लिए जानी जाती है।
ओला के इलेक्ट्रिक वाहन मार्केट में काफी पसंद किए जाते हैं। बीती जुलाई में ओला ने करीब 19,000 हजार इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बिक्री की है।