Beyond News

इश्क चढ़ा परवान, दौलत बी से मिलने पाकिस्तान से भारत आया गुलजार

Image credits: pexels

मोहब्बत को पाने पाकिस्तान से भारत आया शख्स

सरहद पार इश्क की कहानियां सुर्खियां बंटोर रही है। सीमा-सचिन से लेकर अंजू-नसरुल्लाह तक। एक लव स्टोरी ऐसी भी है जहां प्यार को मुकम्मल करने के लिए एक पाकिस्तानी शख्स भारत आ गया। 

Image credits: pexels

आंसू ला देगी गुलजार और दौलत बी की कहानी

एक दशक पहले गुलजार खान को भारत की दौलत बी से प्यार हो गया और वह उसके साथ जिंदगी जीने के लिए भारत आ गया।

Image credits: pexels

रॉन्ग नंबर से शुरू हुई दोनों की लव स्टोरी

2010 में गुलजार का फोन गलती से दौलत बी के पास लग गया और दोनों में बातचीत शुरू हो गई। तीन सालों तक बातचीत करने के बाद गुलजार ने दौलत बी से शादी करने के लिए भारत आने की थानी। 

Image credits: pexels

दुबई के रास्ते अवैध तौर पर आया भारत

गुलजार अपनी मोहब्बत को पाने के लिए जोखिम उठाकर दुबई से होते हुए भारत आया। 

Image credits: pexels

गुलजार ने दौलत बी से की शादी

चित्रकार के तौर पर काम करने वाले गुलजार ने मजदूरी कर जीवन चलाने वाली गुलजार बी से शादी कर ली। दोनों के चार बच्चे हैं। 
 

Image credits: pexels

दोनों की लव स्टोरी में आया ट्विस्ट

दोनों अपनी जिंदगी जी रहे थे लेकिन किस्मत में कुछ और ही लिखा था। गुलजार ने पाकिस्तान लौटने का फैसला लिया था। लेकिन उससे पहले 2019 में पुलिस ने गुलजार को अरेस्ट कर लिया। 

Image credits: pexels

फर्जी दस्तावेजों के सहारे भारत में घुसा गुलजार

गुलजार का पासपोर्ट,आधार कार्ड जांच में फर्जी पाया गया। जिसके बाद उन्हें विभिन्न धाराओं में जेल जाना पड़ा। हाल में उसे जेल से रिहा किया गया है। 

Image credits: pexels

दौलत बी ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा

दौलत बी ने पति अपने परिवार के साथ रहने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। 
 

Image credits: pexels

भारत सरकार पर टिका दोनों की मोहब्बत का भविष्य

 गुलजार और दौलत बी की कहानी चुनौतियों से भरी हुई है। कई परेशानियों का सामना करने के बाद भी दोनों के एक साथ रहने का फैसला किया। उनकी उम्मीद केंद्र सरकार के रूख पर टिकी हैं। 

Image credits: pexels

क्या होता है अंतरिक्ष में मरने वालों की डेड बॉडी का?

जब रिसेप्शन में हुआ WWE, दुल्हन ने दूल्हे को उठाकर पटका-देखें VIDEO

14 साल में हुआ हजारों बार रेप, पढ़ें सेक्स स्लेव की खौफनाक दास्तां 

साधु लुक में धोनी से लेकर विराट, तस्वीरें देख नहीं पहचान पाएंगे आप