Beyond News

क्या होता है अंतरिक्ष में मरने वालों की डेड बॉडी का?

Image credits: Getty

निचली कक्षा में मौत पर कुछ घंटों में वापसी संभव

यदि किसी की मृत्यु पृथ्वी की निचली कक्षा में हो जाती है। मसलन, अंतरराष्ट्रीय स्टेशन पर तो डेड बॉडी को कैप्सूल में रखकर कुछ घंटो में धरती पर लाया जा सकता है।

Image credits: Getty

चंद्रमा पर मौत तो कुछ दिनों बाद वापसी

यदि किसी व्यक्ति की मौत चंद्रमा पर हो जाती है तो मिशन पर गया दल कुछ दिनों बाद धरती पर वापस आ सकता है।

Image credits: Getty

नासा ने बनाया है प्रोटोकाल

ऐसी स्थितियों से निपटने के लिए नासा ने एक विस्तृत प्रोटोकॉल बनाया है। यह भी संभव है कि ​जीवित एस्ट्रोनॉट की वापसी प्रमुख प्राथमिकता हो।

Image credits: Getty

मंगल ग्रह पर मौत तो क्या होगा?

यदि मंगल ग्रह पर मिशन के दौरान किसी अंतरिक्ष यात्री की मौत हो जाती है तो संभव है कि चालक दल अपना मिशन धरती पर वापस आने के लिए रद्द नहीं करेगा।

Image credits: Getty

मिशन के अंत में धरती पर आ सकती है डेड बॉडी

मंगल ग्रह पर मौत हो तो मिशन की समाप्ति के बाद एस्ट्रोनॉट के वापसी के समय ही डेड बॉडी वापस लाई जा सकती है। मंगल ग्रह पर मिशन की अवधि लंबी हो सकती है।

Image credits: Getty

विशेष बैग में सुरक्षित रहेगी डेड बॉडी

मंगल ग्रह पर मिशन के दौरान मृत व्यक्ति की डेड बॉडी एक विशेष बैग में सुरक्षित रखी जाएगी। अंतरिक्ष यान का तापमान इसमें मदद करता है। 

Image credits: Getty

बिना स्पेससूट के उबलने लगेगा खून

बिना स्पेससूट के अंतरिक्ष में कदम रखने वाले व्यक्ति का खून उबलने लगेगा। सांस लेना मुश्किल हो जाएगा। ऐसी स्थिति में डेड बॉडी को संरक्षित करना आसान नहीं होगा।

Image credits: Getty

दाह संस्कार दूषित कर सकते हैं ग्रह का वातावरण

यदि किसी व्यक्ति की मंगल ग्रह पर ही मौत हो गई तो उसे वहां दफनाने या अंतिम संस्कार में खतरा है। ग्रह का वातावरण प्रदूषित हो सकता है।

Image credits: Getty

पड़ेगी ज्यादा ऊर्जा की आवश्यकता

मंगल ग्रह पर किसी का अंतिम संस्कार करने के लिए ज्यादा ऊर्जा की आवश्यकता पड़ेगी। जो मिशन पर गए लोगों के उपयोग में आ सकती है।

Image credits: Getty

ये कर सकता है चालक दल

चालक दल डेड बॉडी को एक विशेष बैग में तब तक सुरक्षित रख सकता है, जब तक उसे वापस न लाया जा सके। पर यह भी अंतरिक्ष यान में स्पेश पर डिपेंड करता है।

Image credits: Getty

जब रिसेप्शन में हुआ WWE, दुल्हन ने दूल्हे को उठाकर पटका-देखें VIDEO

14 साल में हुआ हजारों बार रेप, पढ़ें सेक्स स्लेव की खौफनाक दास्तां 

साधु लुक में धोनी से लेकर विराट, तस्वीरें देख नहीं पहचान पाएंगे आप

फिल्मी दुनिया में कदम रखने को तैयार, पूरा होगा सीमा हैदर का ख्वाब !