जहरीला से जहरीला सांप डस ले, इन जानवरों की नहीं होती मौत

Beyond News

जहरीला से जहरीला सांप डस ले, इन जानवरों की नहीं होती मौत

Image credits: Getty
<p>जीव वैज्ञानिकों के अनुसार, ऐसे जीव जो सांपों के बीच में ही रहते हैं, उन पर सांप के जहर का ज्यादा असर नहीं होता।</p>

सांप के बीच में रहने वाले जानवरों पर जहर का असर नहीं

जीव वैज्ञानिकों के अनुसार, ऐसे जीव जो सांपों के बीच में ही रहते हैं, उन पर सांप के जहर का ज्यादा असर नहीं होता।

Image credits: Facebook
<p>सुअर पर सांप के डसने का असर नहीं होता है, क्योंकि उनके शरीर में न्यूरोटॉक्सिन होता है, जो सांप के जहर को बेअसर कर देता हैं</p>

सुअर

सुअर पर सांप के डसने का असर नहीं होता है, क्योंकि उनके शरीर में न्यूरोटॉक्सिन होता है, जो सांप के जहर को बेअसर कर देता हैं

Image credits: Social media
<p>नेवला और सांप की दुश्मनी जगजाहिर है। नेवले को भी सांप डस ले तो उस पर कोई खास असर नहीं पड़ता है।<br />
 </p>

नेवला

नेवला और सांप की दुश्मनी जगजाहिर है। नेवले को भी सांप डस ले तो उस पर कोई खास असर नहीं पड़ता है।
 

Image credits: Social Media

वुडरैट

ये एक प्रकार का चूहा है, जिस पर सांप के डसने का असर नहीं होता है। हालांकि सांप इनको निगल सकते हैं। 

Image credits: Social Media

हनी बैजर्स

हनी बैजर्स यानी बिज्जू को यदि सांप काट ले तो उसका असर नहीं होता है। ये सांपों को भी मारकर खा जाते हैं।

Image credits: Social Media

हेजहोग

सेही की तरह​ दिखने वाले हेजहोग पर सांप के डसने का असर नहीं होता है। इस एनिमल को हिम्मतवाला माना जाता है।

Image credits: Social Media

ग्राउंड स्क्विरल

कैलिफोर्निया ग्राउंड स्क्विरल एक तरह की गिलहरी की प्रजाति है। इस पर भी सांप के डसने का असर नहीं होता।

Image credits: Social Media

ये 10 देश जिनकी आबादी मुट्ठीभर, लेकिन अपराध के हैं 'बादशाह'

एलन मस्क, अंबानी-टाटा या अडानी नहीं, ये है इतिहास का सबसे अमीर आदमी

FACTS: लड़कियों का पहला स्कूल खोलने वालों पर फेंके गए थे गोबर-पत्थर

ये Dubai नहीं जयपुर का वर्ल्ड ट्रेड पार्क है