Hindi

गजब ! अब CCTV कैमरे करने लगे टमाटर की निगरानी

Hindi

अब खेतों की रखवाली करेंगे CCTV कैमरे

घरों और दुकानों की रखवाली के लिए सीसीटीवी देखे होंगे लेकिन अब सब्जी के लिए किसान खेतों में कैमरे लगवा रहे हैं।

Image credits: Getty
Hindi

टमाटर के खेत में लगाया CCTV

टमाटर के दाम आसमान छूं रहे हैं। किसानों को भी चिंता सता रही है कि उनके खेतों से चोर टमाटर न चोरी हो जाएं। चोरों पर नकेल कसने के लिए किसान ने गजब का तरीका अपनाया है। 

Image credits: Getty
Hindi

टमाटर चोरों से बचने के लिए लगाए कैमरे

चोरों पर नकेल कसने के लिए औरंगाबाद के एक किसान ने अपने खेतों में सीसीटीवी कैमरे इंस्टॉल कर दिया है।

Image credits: Getty
Hindi

किसान के खेत से पहले भी चोरी हो चुके हैं टमाटर

किसान ने बतााया कि टमाटर के दाम के बढ़ने के बाद उनके खेत से टमाटर चोरी हो गए थे।

Image credits: Getty
Hindi

25 किलो टमाटर हुए थे चोरी

किसान के खेत से 20-25 किलो टमाटर चोरी हो गए थे। जिसके बाद सुरक्षा के लिए कैमरा लगाने का फैसला लिया। 

Image credits: Getty
Hindi

टमाटर बेच लाखों कमा सकता है किसान

किसान का खेत पांच एकड़ में फैला हुआ है। उसने 1.5 एकड़ में टमाटर उगाए हैं, जिससे आसानी से 6-7 लाख रुपये मिल सकते हैं।
 

Image credits: Getty
Hindi

कैमरों की मदद से खेतों की निगरानी कर रहा किसान

CCTV की मदद से किसान खेतों की निगरानी कर रहा है। 

Image credits: Getty
Hindi

सौर ऊर्जा से चलते हैं कैमरे

किसान ने बताया कि बिजली आपूर्ति के बारे में चिंता करने की जरुरत नहीं है। कैमरे सौर ऊर्जा से चलते हैं। 

Image credits: Getty
Hindi

टमाटर के दाम बढ़ने से बढ़ीं चोरी की घटनाएं

टमाटर के दामों में आग लगी हुई है। वहीं किसान भी टमाटर बेचकर मालामाल हो रहे हैं। ऐसे में  टमाटर चोरों की भी देश में कमी नहीं है और लगातार ऐसी घटनाएं बढ़ रही हैं। 
 

Image credits: Getty

1 किलो केसर की कीमत 3 लाख के पार, इसे लाल सोना भी कहते हैं...

मिलिए सुशांत सिंह राजपूत के हमशक्ल से, वीडियो देख खा जाएंगे धोखा

सोशल मीडिया पर छाया ‘लप्पू सा सचिन..झींगुर सा लड़का’, मीम्स वायरल

अब व्हाट्सएप पर भेजा रेड इमोजी तो खैर नहीं ! हो सकती है सजा