Beyond News
घरों और दुकानों की रखवाली के लिए सीसीटीवी देखे होंगे लेकिन अब सब्जी के लिए किसान खेतों में कैमरे लगवा रहे हैं।
टमाटर के दाम आसमान छूं रहे हैं। किसानों को भी चिंता सता रही है कि उनके खेतों से चोर टमाटर न चोरी हो जाएं। चोरों पर नकेल कसने के लिए किसान ने गजब का तरीका अपनाया है।
चोरों पर नकेल कसने के लिए औरंगाबाद के एक किसान ने अपने खेतों में सीसीटीवी कैमरे इंस्टॉल कर दिया है।
किसान ने बतााया कि टमाटर के दाम के बढ़ने के बाद उनके खेत से टमाटर चोरी हो गए थे।
किसान के खेत से 20-25 किलो टमाटर चोरी हो गए थे। जिसके बाद सुरक्षा के लिए कैमरा लगाने का फैसला लिया।
किसान का खेत पांच एकड़ में फैला हुआ है। उसने 1.5 एकड़ में टमाटर उगाए हैं, जिससे आसानी से 6-7 लाख रुपये मिल सकते हैं।
CCTV की मदद से किसान खेतों की निगरानी कर रहा है।
किसान ने बताया कि बिजली आपूर्ति के बारे में चिंता करने की जरुरत नहीं है। कैमरे सौर ऊर्जा से चलते हैं।
टमाटर के दामों में आग लगी हुई है। वहीं किसान भी टमाटर बेचकर मालामाल हो रहे हैं। ऐसे में टमाटर चोरों की भी देश में कमी नहीं है और लगातार ऐसी घटनाएं बढ़ रही हैं।