छी! समोसे में भर दिया कंडोम, फिर पुलिस ने जो किया..
Hindi

छी! समोसे में भर दिया कंडोम, फिर पुलिस ने जो किया..

नहीं देखा होगा कंडोम वाला समोसा
Hindi

नहीं देखा होगा कंडोम वाला समोसा

आलू वाले समोसे तो सब जगह देखे होंगे लेकिन अब तो बदतमीजी की इंतहा हो गई पुणे से एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां कंडोम वाले समोसे ने सबको हैरान कर दिया।
 

Image credits: our own
कैंटीन में बेचे जा रहे थे कंडोम वाले समोसे
Hindi

कैंटीन में बेचे जा रहे थे कंडोम वाले समोसे

दरअसल पुणे स्थित बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी की कैंटीन में कंडोम वाले समोसे बेच जा रहे थे इतना ही नहीं इसमें गुटखा और पत्थर भी मिलाए गए थे।

Image credits: our own
मामला पहुंचा पुलिस के पास
Hindi

मामला पहुंचा पुलिस के पास

वही मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है जिसमें एक को अरेस्ट कर लिया गया है।
 

Image credits: our own
Hindi

व्यापार की दुश्मनी में की गई ऐसी हरकत

ऑटोमोबाइल कंपनी में कैटालिस्ट सर्विस सॉल्यूशन नाम की कंपनी खाने पीने का सामान सप्लाई करती थी उसने मनोहर इंटरप्राइजेज नामक फर्म को समोसा सप्लाई करने का कॉन्ट्रैक्ट दे रखा था। 

Image credits: our own
Hindi

मनोहर इंटरप्राइजेज के कर्मचारियों से पूछताछ

जब पुलिस ने मनोहर इंटरप्राइजेज के कर्मचारियों से पूछताछ की तो सामने आया फिरोज शेख और विक्की शेख नाम के दो शख्स ने समोसा में कंडोम और गुटका भरा था ।

Image credits: our own
Hindi

पुरानी कंपनी निकलना चाहती थी बदला

पुलिस के अनुसार पहले ऑटोमोबाइल कंपनी में खाने-पीने का सामान भेजने की जिम्मेदारी SRA इंटरप्राइजेज की थी पर मिलावट करने पर इन्हें निकाल दिया गया था इसके बाद बदला लेने की ठानी थी। 
 

Image credits: our own
Hindi

SRA इंटरप्राइजेज के कर्मचारी है आरोपी

समोसे में कंडोम और गुटका भरने वाले तीनों आरोपी SRA इंटरप्राइजेज के कर्मचारी हैं और वह मनोहर इंटरप्राइजेज की इमेज खराब करना चाहते थे फिलहाल पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Image credits: our own

रेलवे स्टेशन का नाम सुन आ जाएगी शर्म , किसी के सामने नहीं ले सकते

OMG पहली बार इंसान के शरीर में लगी सूअर की किडनी,Operation Successful

फिल्मी है Priyanka Gandhi की लवस्टोरी,Robert Vadra को यूं दे बैठी दिल

चीन नहीं इस देश में खाई जाती है स्पर्म से बनी ये घिनौनी Dish