डरावनी आवाजों से गूंज रहा था घर, फर्श के नीचे देख मच गई चीख-पुकार
beyond-news Aug 14 2023
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Getty
Hindi
घर की फर्श से आ रही थीं डरावनी आवाजें
अक्सर घर में कई तरह की आवाजें सुनाई देती हैं जिन्हें हम सीरियस नहीं लेते हैं लेकिन कभी-कभी ये लोगों के अंदर खौफ पैदा कर देती हैं।
Image credits: Getty
Hindi
फर्श की खुदाई हुई तो फटी रह गईं आखें
मालिक ने घर की खुदाई कराने का फैसला लिया। इसके बाद जो कुछ निकलकर सामने आया। उसे देखकर हर कोई सन्न रह गया।
Image credits: Getty
Hindi
फर्श के अंदर से निकले मगरमच्छ
फर्श के अंदर से तीन खूंखार मगरमच्छ निकले जिसे देखकर लोगों का गला सूख गया।
Image credits: Getty
Hindi
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक मगरमच्छ जमीन फाड़कर कैसे बाहर आता दिख रहा है कुछ लोग औजारों से उसे कंट्रोल करने की कोशिश कर रहे हैं तभी दो मगरमच्छ और निकलकर बाहर आ जाते हैं।
Hindi
लोगों ने रस्सी के सहारे मगरमच्छ को पकड़ा
एक मगरमच्छ का जबड़ा लोगों ने रस्सी से बांध रखा है। जब लोग फर्श तोड़ रहे थे तो मगरमच्छ ने जबड़ा बाहर निकाला। तभी उसके जबड़े को रस्सी से बांध से बाहर निकालने की कोशिश की गई।
Image credits: Getty
Hindi
घर की फर्श के नीचे छिपे थे मगरमच्छ
वाकई में वीडियो हैरान करने वाला है कि आखिर किस तरह घर की फर्श के नीचें तीन मगरमच्छ आ गए।
Image credits: Getty
Hindi
ट्विटर पर शेयर किया गया वीडियो
यह वीडियो @TheFigen_ नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसे लाखों बार देखा जा चुका है।
Image credits: Getty
Hindi
फर्श के नीचे से आ रही थी अजीब आवाजें
लोगों का कहना है कि काफी समय से घर के फर्श के नीचे से अजीब-अजीब आवाजें आ रही थी, जैसे की दो जानवर आपस में लड़ रहे हैं। फर्श खुदवाने पर तीन खूंखार मगरमच्छ निकले।