पेरू के इस गांव में एलियंस का हमला ! गांव वालों में दहशत
Hindi

पेरू के इस गांव में एलियंस का हमला ! गांव वालों में दहशत

 

 

Hindi

पेरु में एंलियंस की दहशत !

लैटिन अमेरिका देश पेरू में इन दिनों सात फुच ऊंचे उड़ने वाले एलियंस का डर है। गांव वालों का कहना है, उन्होंने एलियंस को देखा है। 

Image credits: Getty
Hindi

एलियंस ने किया गांव वालों पर हमला

गांव वालों का आरोप है, एलियंस ने गांव वालों पर हमला कर उनके चेहरे को खा लिया है।

Image credits: Getty
Hindi

ऐसे दिखते हैं एलियंस

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गांववालों ने एलियंस के हुलिए के बारे में बड़ा खुलासा किया है।
 

Image credits: Getty
Hindi

स्पाइडर मैन की तरह दिखते हैं एलियन !

गांव वालों का कहना है, एलियंस स्पाइडर मैन की तरह दिख रहे थे उसका सिर लंबा था मुखौटा लंबा था।
 

Image credits: Getty
Hindi

पीली होती हैं एलियंस की आंखे

गांव वालों का दावा है,जिन एलियंस को उन लोगों ने देखा उनकी आंखे पीली थीं।
 

Image credits: Getty
Hindi

एलियंस पर प्रशासन ने तोड़ी चुप्पी

 

इस मामले में अधिकारियों का दावा है कि,गांव में कोई एलियंस नहीं बल्कि ड्रग कार्टेल से जुड़े सोना माफिया थे। इन्होंने दशकों तक लैटिन अमेरिका को तबाह कर देना का काम किया। 
 

Image credits: Getty
Hindi

लोगों में डर फैलाने की कोशिश

पुलिस ने कहा कि माफिया पेरू में एलियंस के नाम पर डर फैलाने की कोशिश कर रहे हैं ताकि, लोगों को अवैध सोने वाली जगहों से दूर रखा जा सके।

Image credits: Getty
Hindi

सोने की तलाश में अपराधी

अवैध खनन कार्टेलों द्वारा पेरू में नानाय नदी के आसपास के जंगल में गहराई में सोने की संभावनाएं तलाशने के लिए किया गया था।
 

Image credits: Getty
Hindi

एलियंस के डर से सहमे लोग

ग्रामीणों का कहना है, वह कोई सोना माफिया नहीं बल्कि एलियंस है। कई बार गोली मारने पर भी वह गिरे नहीं पर गायब हो गए। गांव के सभी लोग डर के साए में जी रहे हैं। 

 

 

Image credits: Getty

खेल के साथ खूबसूरती में मॉडल्स को भी मात देती है ये महिला फुटबॉलर

नहीं देखा होगा गुलाब जामुन डोसा, वीडियो ने उड़ाए होश

हर कोई नहीं कर सकता इन्हें पास , दुनिया के टॉप 10 Toughest Exams !

2 पड़ोसी मुल्कों के राष्ट्रीय फल का ताज, जानें कटहल की दिलचस्प कहानी