कब्र से आ रही थी चीखने की आवाजें, 11 दिन बाद लोगों के उड़े होश
Hindi

कब्र से आ रही थी चीखने की आवाजें, 11 दिन बाद लोगों के उड़े होश

Hindi

मरकर जिंदा हुई ये महिला !

दुनिया में धार्मिक मान्यताओं के आधार पर शव के अंतिम संस्कार का प्रावधान है। इसी तरह रोसांगोला अल्मेडा की मौत के बाद परिवारवालों ने उसके शव को ताबूत में रखकर दफना दिया था।

Image credits: pexels
Hindi

11 दिन बाद क्रब से आने लगी आवाजे

अल्मेडा को दफनाए हुए 11 दिन बीत चुके थे, तभी कुछ ऐसा हुआ जिससे हर किसी का दिल दहल उठा। आसपास स्थित लोगों को कब्र से आवाजें सुनाई दे रही थीं।
 

Image credits: pexels
Hindi

परिवार के पैरों तले खिसकी जमीन

सबके मन में एक ही सवाल था कि आखिर ये सब हो कैसे रहा है? परिवारवालों ने शक को दूर करने के लिए दोबारा कब्र खुदवाई और अंदर  का नजारा देखकर सन्न रह गए।

Image credits: pexels
Hindi

कब्र के अंदर बेजान थी रोसांगेला

पत्थर की कब्र तोड़ने के बाद रोसांगेला को बेजान पाया गया लेकिन उसकी हालत देखकर कुछ और ही लग रहा था।

Image credits: pexels
Hindi

जिंदा दफनाई गई रोसांगेला

आशंका जताई जा रही है परिवारवालों ने रोसांगोला को जिंदा दफना दिया था।

Image credits: pexels
Hindi

कलाइयों में चोट और ताबूत में खून के निशान

 

माना जा रहा है, महिला कई दिनों तक कब्र में बेहोश रही और बाहर आने की कोशिश की करती रही। जिससे उसकी कलाइयों में चोट लगी।

Image credits: pexels
Hindi

कब्र से बाहर निकलने की कोशिश में गई जान

रोसांगोला ने कब्र से निकलने की काफी कोशिश की लेकिन वह सफल नहीं हुई। आखिर में दम घुटने से उसकी मौत हो गई।

Image credits: pexels
Hindi

कब्र से आ रही थी चीखने की आवाजें

लोगों का कहना है, कब्र से चीखने की आवाजें आ रही थीं। जिसके बाद महिला के परिवारवालों को सूचना दी गई थी। 

Image credits: pexels

गजब ! बारातियों के साथ झूमकर नाचा फोटोग्राफर, डांस मूव्स से लगाई आग

बच्चों को मौत की नींद सुलाने वाली 'बेबी किलर' की खौफनाक दास्तां

अचूक निशाना, महिलाओं के लिए मुफीद, लॉन्ग रेंज रिवॉल्वर 'प्रबल' लॉन्च

सदी के आखिरी तक नहीं बचेगा थार रेगिस्तान, रिचर्स में दावा