Hindi

फिल्मी दुनिया में कदम रखने को तैयार, पूरा होगा सीमा हैदर का ख्वाब !

Hindi

आर्थिक तंगी से जूझ रहे सीमा-सचिन

सीमा-सचिन की लव स्टोरी एक बार फिर सुर्खियों में है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों इन दिनों आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। 
 

Image credits: twitter
Hindi

मदद के लिए लोगों ने बढ़ाए हाथ

सीमा-सचिन की आर्थिक हालत को देखते हुए लोगों ने भी मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए हैं। 
 

Image credits: twitter
Hindi

अब फिल्मों में काम करेंगी सीमा हैदर !

अमित जानी शख्स के नाम ने सीमा-सचिन को फिल्म में एक्टिंग करने का ऑफर दिया है। 

Image credits: twitter
Hindi

गुजरात के व्यापारी ने दिया नौकरी का ऑफर


गुजरात के एक व्यापारी ने भी सीमा-सचिन को पचास हजार रुपए महीने की नौकरी आफर की है। 

Image credits: twitter
Hindi

सोशल मीडिया प्लेटफार्म से भी होगी कमाई

दोनों की लव स्टोरी इन दिनों छाई हुई है। इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर दोनों के सब्सक्राइबर्स तेजी से बढ़ रहे हैं। जिससे उनके कमाई के रास्ते खुल सकते हैं। 

Image credits: twitter
Hindi

भारत सरकार से क्लीन चिट मिलने का इंतजार

सीमा अवैध तरीके से भारत में घुसी थी।मामले की जांच एटीएस जांच कर रही है। सीमा को सरकार से क्लीन चिट मिलने का इंतजार है। 
 

Image credits: our own
Hindi

जांच पूरी होने तक नहीं काम कर सकेंगी सीमा हैदर

सीमा के परिवारवालों का कहना है, जबतक जांच पूरी नहीं हो जाती तबतक सीमा कहीं काम नहीं कर सकती है। 

Image credits: twitter
Hindi

डांस की शौकीन हैं सीमा हैदर

बीते दिनों सोशल मीडिया पर सीमा हैदर के कई वीडियो सामने आए हैं जिसमें उन्हें डांस करते देखा गया है। 

Image credits: twitter
Hindi

पबजी से शुरू हुई थी सीमा-सचिन की लव स्टोरी

 

दोनों पबजी गेम के जरिए मिले थे। सीमा अपने चार बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते अवैध तौर पर भारत आ गई थी। इस वक्त वह सचिन के साथ रह रही है। 
 

Image credits: twitter

गुजरात में अब पेरेंट्स की परमिशन बिना नहीं होगी लव-मैरिज ?

Ola में अब कुत्ते करने लगे काम ? नए एंप्लॉय को देख रह जाएंगे हैरान

आखिर क्यों वायरल है ये पाकिस्तानी चायवाला, लंदन में खोला है कैफे

सीमा हैदर के बाद ये विदेशी महिला भी प्रेमी से मिलने पहुंची झारखंड