विराट कोहली से ज्यादा अमीर है ये क्रिकेटर, अंबानी से बड़ा है इनका घर
Hindi

विराट कोहली से ज्यादा अमीर है ये क्रिकेटर, अंबानी से बड़ा है इनका घर

भारत में इमोशन है क्रिकेट गेम
Hindi

भारत में इमोशन है क्रिकेट गेम

दुनिया में क्रिकेट को एक लोकप्रिय गेम की तरह देखा जाता है लेकिन इंडिया में यह खेल एक इमोशन है। जहां लोगों की भावनाएं जुड़ी होती है।

Image credits: Getty
सचिन,विराट, धोनी नहीं है भारत के सबसे अमीर क्रिकेटर
Hindi

सचिन,विराट, धोनी नहीं है भारत के सबसे अमीर क्रिकेटर

सचिन, विराट, युवराज सिंह, रोहित शर्मा और धोनी जैसे सितारे इस गेम की देन है लेकिन क्या आप जानते हैं कि इनमें से कोई भी भारत का सबसे अमीर क्रिकेटर नहीं है।

 

 

Image credits: insta
इस क्रिकेटर ने विराट कोहली को भी छोड़ा पीछे
Hindi

इस क्रिकेटर ने विराट कोहली को भी छोड़ा पीछे

कोहली अमीर क्रिकेटर ‌के तौर पर जाने जाते हैं। BCCI के साथ उनका ए प्लस कांटेक्ट है और वह 7 करोड़ रुपए सालाना पाते हैं। 15 लाख,टेस्ट, Odi के लिए 6 लाख t20 के लिए 3 लाख रुपए लेते हैं।

Image credits: insta
Hindi

आखिर कौन है भारत का सबसे अमीर क्रिकेटर ?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक क्रिकेट खेलने वाले सबसे अमीर क्रिकेटर के तौर पर समरजीत सिंह गायकवाड़ को जाना जाता है। वह बड़ौदा की पूर्व राजा हैं ।

Image credits: insta
Hindi

रणजीत सिंह प्रताप सिंह गायकवाड़ के इकलौते बेटे हैं समरजीत

1967 को जन्में समरजीत सिंह गायकवाड़ पूर्व फर्स्ट कैटेगरी के क्रिकेटर हैं। वह रणजीत सिंह प्रताप सिंह गायकवाड़ और शुभांगीराजे के इकलौते बेटे हैं।

Image credits: insta
Hindi

कितनी संपत्ति के मालिक हैं समरजीत सिंह ?

समरजीत सिंह को 2012 में पिता की मृत्यु के बाद महाराजा का ताज पहनाया गया था। उन्हें 20,000 करोड़ रुपए की संपत्ति विरासत में मिली है। 

Image credits: insta
Hindi

दुनिया के सबसे बड़े प्राइवेट पेलेस के मालिक हैं समरजीत

समरजीत दुनिया की सबसे बड़ी प्राइवेट आवास लक्ष्मी विलास पैलेस के मालिक भी हैं।‌ वे मंदिर ट्रस्ट को भी नियंत्रित करते हैं।‌ 

Image credits: insta
Hindi

समरजीत सिंह ने खेल चुके हैं रणजी ट्रॉफी

समरजीत सिंह गायकवाड़ ने रणजी ट्रॉफी में बड़ौदा को रिप्रेजेंट किया और शीर्ष टाइम के बल्लेबाज के तौर पर 6 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं।

Image credits: insta

दुनिया के टॉप 10 बड़े शहरों की लिस्ट में किस स्थान पर है भारत ? जानें

जल की रानी मछली, तो राजा कौन ? जानें ये दिलचस्प स्टोरी

रेस्टोरेंट में B'day केक काटने के बाद परिवार को आया पसीना

स्वतंत्रता दिवस की खुशी में झूमकर नाचा पुलिसकर्मी, देखें Video