Beyond News

दो पड़ोसी मुल्कों के राष्ट्रीय फल का ताज, जानें कटहल की दिलचस्प कहानी

Image credits: Getty

दुनिया के सबसे वजनी फल की कहानी

आज हम आपको एक ऐसे फल के बारे में बताने जा रहे हैं जो दुनिया के वजनी फलों में शुमार है और भारत के इस लाजवाब फल की विदेश में भी बहुत डिमांड है।

Image credits: Getty

आमतौर पर सब्जी के लिए जाना जाता है

दरअसल हम बात कर रहे हैं कटहल की। जिसे आमतौर पर एक सब्जी के तौर पर जाना जाता है और यह लोगों को काफी ज्यादा पसंद होता है।

Image credits: Getty

भारत में बड़े पैमाने पर होती है कटहल की खेती

भारत में कटहल की खेती बड़ी मात्रा में की जाती है हालांकि उत्तर भारत में इसकी खेती बड़े पैमाने पर होती है।

Image credits: Getty

सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है कटहल

कटहल का सेवन हमें कई बीमारियों के खिलाफ लड़ने की क्षमता देता है। और यह सेहत के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद माना जाता है।

Image credits: Getty

श्रीलंका और बांग्लादेश का राष्ट्रीय फल है कटहल

कटहल के लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि श्रीलंका और बांग्लादेश में कटहल को राष्ट्रीय फल का दर्जा दिया गया है

Image credits: Getty

केरल और तमिलनाडु का राजकीय फल है कटहल

इतना ही नहीं भारत में तमिलनाडु और केरल राज्य के राजकीय फल के तौर पर कटहल को जाना जाता है। इसे दुनिया का सबसे वजनी फल भी कहा जाता है।

Image credits: Getty

10 से 25 किलो के बीच में होते हैं कटहल

आमतौर पर कटहल काफी ज्यादा भारी होते हैं और इनका वजन 10 किलो से लेकर 25 किलो के बीच में होता है।

Image credits: Getty

ज्यादातर लोग कटहल को सब्जी मानते हैं

ज्यादातर लोगों के घर में कटहल को एक सब्जी के रूप में देखा जाता है और लोग कटहल को खाना काफी ज्यादा पसंद करते हैं।

Image credits: Getty

फल की श्रेणी में‌ आता है कटहल

कटहल के पेड़ पर लगने वाले फूलों में केवल मादा फूल से ही कटहल होता है। नर फूल खिलकर जमीन पर बिखर जाता है। इसलिए इसे फल की श्रेणी में गिना जाता है

Image credits: Getty

इश्क की खातिर बिजनेसमैन की बेटी ने छोड़ दी करोड़ों की जायदाद

अब फोन में भी लगने लगा चाबी वाला ताला, वीडियो देख पकड़ लेंगे माथा !

नहीं देखा होगा ऐसा गजब का देसी जुगाड़ ! बाइक को बना डाला ट्रैक्टर

10 साल की उम्र में शादी, फिर मौत, हिलाकर रख देगी इस लड़की की कहानी