सुब्रत रॉय ने कैसे बनाया सहारा ग्रुप, जानें सहारा श्री की खास बातें...
Hindi

सुब्रत रॉय ने कैसे बनाया सहारा ग्रुप, जानें सहारा श्री की खास बातें...

कार्डियोरेस्पिरेटरी अरेस्ट से मृत्यु
Hindi

कार्डियोरेस्पिरेटरी अरेस्ट से मृत्यु

सहारा ग्रुप के प्रमुख सुब्रत रॉय का 14 नवंबर को 75 साल की उम्र में निधन हो गया। मेटास्टेटिक कार्सिनोमा, हाई ब्लड प्रेशर से संघर्ष के बाद कार्डियोरेस्पिरेटरी अरेस्ट से मृत्यु हुई।

Image credits: Getty
बिहार के अररिया जिले में जन्म
Hindi

बिहार के अररिया जिले में जन्म

उनका जन्म बिहार के अररिया में 10 जून 1948 को हुआ। उन्होंने सहारा इंडिया परिवार की स्थापना की। स्टाफ उन्हें सहाराश्री कहते थे। वे इंडियन बिजनेस लैंडस्केप में प्रमुख व्यक्ति थे।

Image credits: Getty
बिस्कुट और नमकीन का कारोबार
Hindi

बिस्कुट और नमकीन का कारोबार

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 1978 में सुब्रत रॉय गोरखपुर में स्कूटर पर अपने दोस्त के साथ बिस्कुट और नमकीन बेचा करते थे। दोस्त के साथ छोटे स्तर से कारोबार की शुरुआत की थी।

Image credits: Getty
Hindi

चिटफंड कंपनी

यह कारोबार 2 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच गया। इसी दोस्त के साथ रॉय ने एक चिटफंड कंपनी की नींव रखी। जिससे प्रभावित हर मध्यम वर्ग का व्यक्ति कंपनी में इन्वेस्ट करने के लिए तैयार हो गया।

Image credits: Getty
Hindi

बिजनेस का विस्तार

सुब्रत रॉय ने फाइनेंस, हाउसिंग, मैन्युफैक्चरिंग, एविएशन और मीडिया जैसे विभिन्न क्षेत्रों में अपने बिजनेस का विस्तार किया और एक घरेलू नाम बन गए। 

Image credits: Getty
Hindi

वैश्विक संपत्तियों का मालिक

उनका उद्यम न्यूयॉर्क के प्लाजा होटल और लंदन के प्रतिष्ठित ग्रोसवेनर हाउस सहित ऐतिहासिक वैश्विक संपत्तियों का मालिक बन गया।

Image credits: Getty
Hindi

फॉर्मूला वन रेसिंग टीम का स्वामित्व

उनके नेतृत्व में सहारा ने भारतीय क्रिकेट और हॉकी टीमों को भी स्पॉन्सर्ड किया और एक फॉर्मूला वन रेसिंग टीम का स्वामित्व किया।

Image credits: Getty
Hindi

बेटों की शादियां हुईं पॉपुलर

सुब्रत रॉय लखनऊ में रहते थे। लगभग दो दशक पहले उनके दो बेटों की शादियां आज भी भारत में देखी गई सबसे बड़ी पार्टियों में से एक हैं।

Image credits: Getty
Hindi

अरबों डॉलर का इंटरप्राइज

अपने कार्यकाल में सुब्रत रॉय ने सहारा समूह को अरबों डॉलर का इंटरप्राइज बना दिया था, जो देश के सबसे बड़े एम्पलॉयर में गिना जाता था। 

Image credits: Getty
Hindi

शक्तिशाली लोगों से दोस्ती

सहारा श्री को राजनीति और बॉलीवुड के क्षेत्र में प्रसिद्ध और शक्तिशाली लोगों के बीच दोस्त बनाने के लिए भी जाना जाता था।

Image credits: Getty
Hindi

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर गिरफ्तारी

रॉय को 2014 में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर गिरफ्तार किया गया था। मामला उनकी दो कंपनियों द्वारा इनवेस्टर्स को 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि वापस न करना था।

Image credits: Getty
Hindi

कोर्ट में पेश नहीं हुए

इस मामले के कारण उत्पन्न अवमानना ​​मामले में सुब्रत रॉय अदालत के सामने पेश होने में विफल रहे थे। जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया था।

Image credits: Getty
Hindi

जमानत मिली

बाद में उन्हें जमानत मिल गई, लेकिन उनके विभिन्न व्यवसायों के लिए परेशानियां जारी रहीं।

Image credits: Getty

कौन थे लाला केदारानाथ अग्रवाल? कभी बाल्टी से बेचते थे भुजिया रसगुल्ला

सुहाना खान ने इस महंगे स्कूल से की है पढ़ाई, ग्रेजुएशन लंदन से

वरुण तेज ने महज 10 साल की उम्र में शुरू की थी एक्टिंग, आज हैं...

पढ़ाई में हमेशा आगे रहीं परिणीति चोपड़ा, ट्रिपल ऑनर्स, फिर की ये जॉब