अनंत-राधिका का प्री वेडिंग सेलिब्रेशन आज से शुरू, पहुंचे ये सितारे
Image credits: virender
दीपिका का हाथ थामे दिखे रणवीर सिंह
प्रेग्नेंसी की न्यूज के बीच दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह एक दूसरे का हाथ थामे नज़र आए। कपल को फैंस ने बधाई दी। दोनों ने मुस्कुराते हुए लोगों को शुक्रिया कहा।
Image credits: virender
परिवार के साथ पहुंचे शाहरुख खान
अनंत अंबानी के प्री वेडिंग सेलिब्रेशन में शाहरुख खान परिवार सहित पहुंच चुके हैं। सुहाना खान, आर्यन, अबराम और गौरी के साथ शहरुख खान जामनगर में दिखाई पड़े।
Image credits: virender
स्टाइलिश अंदाज में पहुंचे ओरी
ओरी का एयरपोर्ट लुक हमेशा चर्चा में रहता है। ओरी ने I am a liver टाइटल टी-शर्ट पहनी हुई थी। उन्होंने मुस्कुराते हुए पैप को पोज दिए।
Image credits: virender
अमृता फडणवीस भी पहुंची जामनगर
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस भी जामनगर एयरपोर्ट में दिखाई पड़ी।
Image credits: virender
पत्नी के साथ अरमान कपूर
अरमान कपूर भी पत्नी के साथ प्री वेडिंग फंक्शन अटैंड करने पहुंचे हैं।
Image credits: virender
फेसबुक के सीईओ दिखे जामनगर में
फेसबुक के सीईओ मार्कजुकरबर्ग और उनकी पत्नी भी अनंत अंबानी और राधिका की प्री वेडिंग अटेंड करेंगी।
Image credits: virender
ब्रह्मास्त्र फिल्म के डायरेक्टर Ayan Mukerji भी नज़र आए।