बॉलीवुड की पंगा गर्ल कंगना अब लेंगी पॉलिटिक्स में एंट्री!
Hindi

बॉलीवुड की पंगा गर्ल कंगना अब लेंगी पॉलिटिक्स में एंट्री!

Hindi

सनसनी क्वीन हैं कंगना

बॉलीवुड की पंगा गर्ल कंगना रनौत किसी न किसी कारण से चर्चा में बनीं रहती हैं। उनकी चर्चा सिर्फ फिल्मों नहीं बल्कि सोशल मीडिया की सनसनी पोस्ट के कारण भी होती है।

Image credits: instagram
Hindi

अहम मुद्दों पर रखती हैं अपनी बात

कंगना रनौत देश-दुनिया के मुद्दों पर अपनी बात बेबाकी से रखते हुए नज़र आती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

नहीं डरती हैं किसी से

कोई बॉलीवुड सेलिब्रिटी हो या फिर मीडिया कर्मी, कंगना बातों के जरिए सीधा वार करती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

पॉलिटिक्स की ओर बढ़ाना चाहती हैं अगला कदम

हाल ही में कंगना ने एक इंटरव्यू के दौरान बातचीत में राजनीति में जाने की इच्छा जाताई।

Image credits: instagram
Hindi

राजनीति में आने क है सही समय

कंगना ने TV9 को दिए दिए इंटरव्यू में कहा कि ये समय राजनीति में उतरने का एकदम सही समय है। 

Image credits: instagram
Hindi

जब कंगना ने कर ली थी लड़ाई

कंगना का मानना है कि उन्होंने फिल्म सेट से पॉलिटिकल पार्टियों के साथ लड़ाई की है। 

Image credits: instagram
Hindi

फिलहाल बॉलीवुड क्वीन पॉलिटक्स में आकर देश के लिए कुछ करना चाहती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

निभानी है बॉलीवुड क्वीन को जिम्मेदारी

कंगना रनौत आगे कहती हैं कि इस देश ने मुझे बहुत कुछ दिया है, उसे वापस करना मेरी जिम्मेदारी है।  

Image credits: instagram

ओलम्पिक मेडलिस्ट की दुल्हनिया बनने जा रही हैं Dunki एक्ट्रेस

आसमान में एक्टर, ज़मीन पर चप्पल और लाठी,आपस में भिड़े अक्षय और टाइगर

48 घंटे तक कमरे में अकेली रही एक्ट्रेस, फिर बाहर निकली मौत की खबर..

भाग्यश्री सहित ये एक्ट्रेस रातोंरात बनीं स्टार और फिर हुईं गायब...