Bollywood

लग्जरी कारों की शौकीन है ये एक्ट्रेस,महंगी कार के लिए बहा दिए करोड़ों

Image credits: Our own

श्रद्धा कपूर ने खरीदी करोड़ों की कार

श्रद्धा कपूरी लगभग दो सालों से फिल्मों से दूर हैं लेकिन इसके बाद भी उन्होंने सबसे महंगी और लग्जिरियस कार खरीदी है। जो सुर्खियां बंटोर रहा है।

Image credits: shraddha kapoor Instagram

lamborghini huracan tecnica की मालकिन बनीं श्रद्धा

श्रद्धा ने बिल्कुल नई और लग्जरी कारों में शुमार lamborghini huracan tecnica खरीदी है। कार की कीमत 4.4 करोड़ रुपए है। बता दें,श्रद्धा को कारों का शौक है उनके पास कई लग्जरी कार हैं। 

Image credits: Varinder Chawla

BMW 7 series

श्रद्धा के पास लेंबोर्गिनी से पहले BMW 7 series की सेडान कार है। जिसमें 288 सीसी का इंजन है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस कार कीमत डेढ़ करोड़ रुपए है। 

 

 
Image credits: our own

Mercedes Benz GLE

श्रद्धा कपूर के कार कलेक्शन में लग्जरी कार Mercedes Benz GLE भी शामिल है। जिसकी कीमत 1.05 करोड़ रुपए हैं। एक्ट्रेस को कई बार इस कार की सवारी करते देखा गया है। 

 

 

Image credits: our own

Audi Q7

एक्ट्रेस ऑडी की भी शौकीन हैं। उनके पास Audi Q7 है जो ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है। इस कार की कीमत 84 लाख रूपए है। ये 7 सीटर कार है। 

 

 

Image credits: our own

फिल्मों से दूर होने के बाद अमीर हैं श्रद्धा कपूर

श्रद्धा कपूर के पैसों की कोई कमी नहीं। वह बॉलीवुड के विलेन शक्ति कपूर की बेटी हैं लेकिन उन्होंने बीते दो सालों से फिल्मों से दूरी बनाई हुई और इसके बाद भी लग्जरी लाइफ जी रही हैं। 

 

 

Image credits: Image: Instagram

ब्रांड एंडोर्स से करोडो़ं कमाती हैं श्रद्धा

श्रद्धा कई लग्जरी और फेमस ब्रांड्स को एंडोर्स करती हैं। उन्होंने फेमस कॉस्टमेटिक ब्रांड myglamm में इंवेस्ट किया है। वहीं वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मस के जरिए मोटी कमाई करती हैं। 

 

 

Image credits: instagram

कितनी है श्रद्धा कपूर की नेटवर्थ ?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें श्रद्धा कपूर 123 करोड़ की मालकिन हैं। वह एक फिल्म का 6-7 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं। 

Image credits: shraddha kapoor Instagram

पहली बार पिया के लिए Karwa Chauth का व्रत रखेंगी ये 5 एक्ट्रेस

क्या आप जानते है की Shahrukh Khan की तीन बार शादी हुई है ?

रातों रात मिली शोहरत,फिर बर्बाद हुआ करियर,ऐसी Life जी रही ये एक्ट्रेस

World Cup का फीवर बढ़ाएंगी ये 7 फिल्में, जरूर देखें