क्या आप जानते है की Shahrukh Khan की तीन बार शादी हुई है ?
bollywood Oct 24 2023
Author: rohan salodkar Image Credits:our own
Hindi
शाहरुख़ खान की लव स्टोरी दिलचस्प है
शाहरुख़ ने गौरी को पाने के लिए बहुत पापड़ बेले हैं। पहली बार शाहरुख़ ने गौरी को 1984 में एक कॉमन फ्रेंड के घर पर देखा था। पहली ही नज़र में उन्हें गौरी से प्यार हो गया था।
Image credits: our own
Hindi
गौरी ने नहीं दिया शाहरुख़ को लिफ्ट
शाहरुख़ ने जब गौरी से बात करने की कोशिश करनी चाही तो गौरी ने मना कर दिया। कई कोशिशों के बाद गौरी बात करने को राजी हुई।
Image credits: our own
Hindi
धर्म बना प्यार में दीवार
शाहरुख़ और गौरी के धर्म अलग होने की वजह से इनके घरवालों को शादी से कड़ी आपत्ति थी।
Image credits: our own
Hindi
गौरी के परिवार को मनाया शाहरुख़ ने
शाहरुख ने गौरी के परिवार वालों को मनाने के लिए खूब पापड़ बेले और उन्हें मनाने में आखिरकार कामयाब हो गए।
Image credits: our own
Hindi
6 साल एक दुसरे को डेट करने के बाद हुई शादी
6 साल एक दूसरे को डेट करने के बाद 26 अगस्त 1991 को शाहरुख और गौरी ने कोर्ट में शादी कर ली।
Image credits: our own
Hindi
निकाह भी हुआ और हिंदू रीति-रिवाजों से भी शादी हुई
बाद में शाहरुख़ और गौरी दोनों का निकाह भी हुआ जिसमें गौरी का नाम आयशा रखा गया। इसके बाद 25 अक्टूबर 1991 को हिंदू रीति-रिवाजों के मुताबिक दोनों की शादी हुई।
Image credits: our own
Hindi
इस तरह शाहरुख खान और गौरी को तीन बार शादी करनी पड़ा
गौरी पंजाबी परिवार से हैं जबकि शाहरुख खान मुस्लिम परिवार से, इसलिए दोनों ही रीति रिवाजों के अनुसार विवाह हुआ।
Image credits: our own
Hindi
32 साल हो गए शादी को
आज शाहरुख़ और गौरी की शादी की ३२वीं वेडिंग एनिवर्सरी है। इस कपल को बॉलीवुड का सबसे शानदार कपल कहा जाता है।
Image credits: our own
Hindi
गौरी और शाहरुख़ ने संघर्ष के दिनों से एक दूसरे निभाया
गौरी और शाहरुख़ ने एक दूसरे का साथ संघर्ष के दिनों में पकड़ा था। आज शाहरुख़ बॉलीवुड के बादशाह है और गौरी कामयाब इंटीरियर डिज़ाइनर।