Bollywood
शाहरुख़ ने गौरी को पाने के लिए बहुत पापड़ बेले हैं। पहली बार शाहरुख़ ने गौरी को 1984 में एक कॉमन फ्रेंड के घर पर देखा था। पहली ही नज़र में उन्हें गौरी से प्यार हो गया था।
शाहरुख़ ने जब गौरी से बात करने की कोशिश करनी चाही तो गौरी ने मना कर दिया। कई कोशिशों के बाद गौरी बात करने को राजी हुई।
शाहरुख़ और गौरी के धर्म अलग होने की वजह से इनके घरवालों को शादी से कड़ी आपत्ति थी।
शाहरुख ने गौरी के परिवार वालों को मनाने के लिए खूब पापड़ बेले और उन्हें मनाने में आखिरकार कामयाब हो गए।
6 साल एक दूसरे को डेट करने के बाद 26 अगस्त 1991 को शाहरुख और गौरी ने कोर्ट में शादी कर ली।
बाद में शाहरुख़ और गौरी दोनों का निकाह भी हुआ जिसमें गौरी का नाम आयशा रखा गया। इसके बाद 25 अक्टूबर 1991 को हिंदू रीति-रिवाजों के मुताबिक दोनों की शादी हुई।
गौरी पंजाबी परिवार से हैं जबकि शाहरुख खान मुस्लिम परिवार से, इसलिए दोनों ही रीति रिवाजों के अनुसार विवाह हुआ।
आज शाहरुख़ और गौरी की शादी की ३२वीं वेडिंग एनिवर्सरी है। इस कपल को बॉलीवुड का सबसे शानदार कपल कहा जाता है।
गौरी और शाहरुख़ ने एक दूसरे का साथ संघर्ष के दिनों में पकड़ा था। आज शाहरुख़ बॉलीवुड के बादशाह है और गौरी कामयाब इंटीरियर डिज़ाइनर।