शादीशुद से प्यार,बन गई बिन ब्याही मां,अब बेटी बॉलीवुड की सुपरस्टार
bollywood Dec 30 2023
Author: Anshika Tiwari Image Credits:pinterest
Hindi
साउथ हीरोइन थीं पुप्षावली
पुष्पावली साउथ की हीरोइन थीं। उन्होंने तमिल और तेलुगे फिल्मों में एक्टिंग की। बड़े पर्दे पर वह 1936 में सीता का किरदार निभाकर फेमस हुई थीं। उन्हें इसके लिए 300 रुपए मिले थे।
Image credits: our own
Hindi
निजी जिंदगी से चर्चा में रही पुप्षावली
पुप्षावली प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहीं। 1940 में उन्होंने शादी लेकिन 6 साल शादी में दरार आ गई और वह पति से अलग रहने लगी।
Image credits: pinterest
Hindi
शादीशुदा एक्टर को दिल दे बैठीं पुप्षावली
पुप्षावली की जिंदगी तब बदली जब मिस मालनी में उन्हें जेमिनी गणेशन संग कास्ट किया गया। जिसके बाद वह शादीशुदा गणेशन के प्यार में पड़ गईं और दोनों रिलेशन में आ गए।
Image credits: pinterest
Hindi
पुप्षावली को नहीं मिला पत्नी का दर्जा
पुष्पावली को जेमिनी गणेशन ने कभी पत्नी का दर्जा नहीं वह प्रेमिका बनकर जिंदगी भर रह गईं। बिना शादी के जेमिनी से उनकी दो बेटियां हुईं। जिनमें मोस्ट आइकॉनिक हीरोइन रेखा हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
1991 में हुआ पुष्पावली का निधन
रेखा को कभी पिता का प्यार नहीं मिला। 1991 में उनकी मां ने अंतिम सांस ली। पुष्पावली ने ज्यादातर साइड रोल किए थे। इसलिए वह रेखा को बड़ी हीरोइन बनाना चाहती थीं।
Image credits: pinterest
Hindi
साउथ से लेकर बॉलीवुड तक चमकी रेखा
खूबसूरती और एक्टिंग के दम पर रेखा का सिक्का साउथ सिनेमा से लेकर बॉलीवुड तक चला। उन्होंने 12 साल की उम्र में एक्टिंग शुरू किया। दो शिकारी फिल्म से रेखा ने बॉलीवुड डेब्यू किया था।
Image credits: Our own
Hindi
मां की तरह रेखी की जिंदगी में उथल-पुथल
मां की तरह रेखा की लवलाइफ अच्छी नहीं रही। दोनों की पहली शादी नहीं चली पर रेखा ने अपने दम पर नाम कमाया है लेकिन 69 साल की उम्र में वह अकेले जिंदगी गुजार रही हैं।