Bollywood
पुष्पावली साउथ की हीरोइन थीं। उन्होंने तमिल और तेलुगे फिल्मों में एक्टिंग की। बड़े पर्दे पर वह 1936 में सीता का किरदार निभाकर फेमस हुई थीं। उन्हें इसके लिए 300 रुपए मिले थे।
पुप्षावली प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहीं। 1940 में उन्होंने शादी लेकिन 6 साल शादी में दरार आ गई और वह पति से अलग रहने लगी।
पुप्षावली की जिंदगी तब बदली जब मिस मालनी में उन्हें जेमिनी गणेशन संग कास्ट किया गया। जिसके बाद वह शादीशुदा गणेशन के प्यार में पड़ गईं और दोनों रिलेशन में आ गए।
पुष्पावली को जेमिनी गणेशन ने कभी पत्नी का दर्जा नहीं वह प्रेमिका बनकर जिंदगी भर रह गईं। बिना शादी के जेमिनी से उनकी दो बेटियां हुईं। जिनमें मोस्ट आइकॉनिक हीरोइन रेखा हैं।
रेखा को कभी पिता का प्यार नहीं मिला। 1991 में उनकी मां ने अंतिम सांस ली। पुष्पावली ने ज्यादातर साइड रोल किए थे। इसलिए वह रेखा को बड़ी हीरोइन बनाना चाहती थीं।
खूबसूरती और एक्टिंग के दम पर रेखा का सिक्का साउथ सिनेमा से लेकर बॉलीवुड तक चला। उन्होंने 12 साल की उम्र में एक्टिंग शुरू किया। दो शिकारी फिल्म से रेखा ने बॉलीवुड डेब्यू किया था।
मां की तरह रेखा की लवलाइफ अच्छी नहीं रही। दोनों की पहली शादी नहीं चली पर रेखा ने अपने दम पर नाम कमाया है लेकिन 69 साल की उम्र में वह अकेले जिंदगी गुजार रही हैं।