OTT पर मौजूद ये 5 फिल्में दिवाली सेलिब्रेशन को बनाएंगी खास
Hindi

OTT पर मौजूद ये 5 फिल्में दिवाली सेलिब्रेशन को बनाएंगी खास

दिवाली पर लोकजगत में पधारती है मां लक्ष्मी
Hindi

दिवाली पर लोकजगत में पधारती है मां लक्ष्मी

दिवाली का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। घरों में मां आस्था के दीप जल चुके हैं। मां लक्ष्मी मनुष्यों को धन लाभ देने के लिए दीपावली पर खुद धरती पर पधारती हैं। 

Image credits: our own
कितने बजे करें दिवाली की पूजा ?
Hindi

कितने बजे करें दिवाली की पूजा ?

घर के लिए पूजा मुहूर्त 5.39 से लेकर 7.30 तक, ऑफिस,दुकान की पूजा 2.44 े 3.47 तक वहीं फैक्ट्री की पूजा 5.29 से 10.26 तक होगी। 

 

Image credits: social media
दिवाली पर उठाएं फिल्मों का मजा
Hindi

दिवाली पर उठाएं फिल्मों का मजा

अगर इस बार आपका कई बाहर जानें का कोई प्लान नहीं है और घर पर ही रहना है, तो आप दिवाली पर OTT में मौजूद कुछ फिल्मों के दिवाली का पूरा मजा उठा सकते हैं। 

Image credits: our own
Hindi

RRR

RRR साउथ की ब्लॉक बस्टर फिल्म है। जिसमें कई सीन्स रामायण और महाभारत से लिए गए हैं। फिल्म के लीड हीरो रामचरण राम की वेशभूषा में दिखते हैं। दिवाली पर आप ये फिल्म देेख सकते हैं। 

Image credits: our own
Hindi

Ram Setu

अमेजन प्राइम पर मौजूद राम सेतू एक्शन से भरपूर एडवेंचर फिल्म है। जिसमें अक्षय कुमार लीड रोल में हैं। वह ये पता लगाने की कोशिश करते हैं कि प्रकृति का निर्माण कैसे हुआ है। 

Image credits: our own
Hindi

Adipurush

आदिपुरूष बॉक्स ऑफिस पर प्लॉफ रही लेकिन नेटफिलक्स पर ट्रेंड करती रही। आप रामायण की कहानी जानना चाहते हैं तो इस फिल्म को देख सकते हैं। 

Image credits: our own
Hindi

Hum Saath-Saath Hain

हम साथ-साथ हैं फिल्म आप फैमिली के साथ बैठकर देख सकते है। पारिवारिक रिश्तों और त्योहारों को परिवार संग मनाने का क्या महत्व है इस फिल्म में बखूबी बताया गया है। 

Image credits: our own
Hindi

BRAHMASTRA

रणबीर कपूर स्टारर फिल्म ब्रह्मास्त्र डिजनी हॉटस्टार पर उपलब्ध है। फिल्म की कहानी भारीतय मैथोलॉजी-रामायण पर आधारित है। फिल्म में एनिमेशन है। आप दिवाली पर ये मूवी देख सकते हैं। 

Image credits: our own

नाइट क्लब का वो स्कैंडल, जिसे कभी नहीं भूलेंगी ऊषा उत्थुप

Love,सेक्स,धोखा! 3 शादियों के बाद भी इस एक्ट्रेस को नहीं मिला प्यार

क्या है डीपफेक वीडियो जिसका शिकार हुईं Rashmika Mandanna

विराट कोहली के रेस्टोरेंट में शर्लिन चोपड़ा और आदिल दुर्रानी का इश्क