Love,सेक्स,धोखा! 3 शादियों के बाद भी इस एक्ट्रेस को नहीं मिला प्यार
bollywood Nov 07 2023
Author: Anshika Tiwari Image Credits:our own
Hindi
70 के दशक की बोल्ड हीरोइन थी ये एक्ट्रेस
70 के दशक में जीनत अमान बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अदाकारा थीं। 19 साल की उम्र में उन्होंने काम करना शुरू कर दिया था। वो रीललाइफ में जितनी सुपरहिट थीं, पर्सनल लाइफ में उतनी ही दुखी।
Image credits: our own
Hindi
काम से ज्यादा लव लाइफ पर हुए चर्चे
जीनत अमान ने देव आनंद की फिल्म हरे रामा हरे कृष्णा से डेब्यू किया था उन्होंने बॉलीवुड के बड़े एक्ट्रेस के साथ काम किया पर छोटी-छोटी गलतियों ने जीनत का करियर बर्बाद करके रख दिया।
Image credits: our own
Hindi
जब जीनत ने रचाई गुपचुप शादी
जीनत ने संजय खान से 1978 में शादी की थी। संजय खान तीन बच्चों के बाप थे लेकिन प्यार में पागल जीनत ने शादी रचाई और शादी के बाद उन्हें वो प्यार नहीं मिला जिसकी उन्हें दरकरार थी।
Image credits: our own
Hindi
एक साल के अंदर दोनों का तलाक
शादी के एक महीने के बाद रिश्ते बिगड़ गए थे। संजय जीनत के साथ मारपीट करते थे। एक बार तो जमीन पर पटक दिया था। जीनत एक इंटरव्यू में कहा था वो दिन उनकी जिंदगी का बहुत भयानक दिन था।
Image credits: our own
Hindi
संजय के बाद मजहर खान बने सहारा
संजय ने जीनत की इज्जत उछाली थी। इस दौरान मजहर खान दर्द का सहारा बनें। दोनों की नजदिकियां बढ़ीं। 1985 में शादी हो गई लेकिन फिर रिश्तों में दरार आई और 1998 में दोनों का तलाक हो गया।
Image credits: our own
Hindi
जीनत के लिए नर्क से कम नहीं रही जिंदगी
जीनत अमान ने प्यार के लिए करियर दांव पर लगा दिया लेकिन उन्हें कुछ हासिल नहीं हुआ, वह लगातार प्यार की तलाश में भटकती रहीं।
Image credits: our own
Hindi
उम्र में 22 साल छोटे शख्स से रचाई शादी
एक बार फिर जीनत को प्यार हुआ। एक्ट्रेस ने 2012 में 33 साल के सरफराज जफर अहसान से शादी रचाई, लेकिन ये शादी भी ज्यादा दिन नहीं चली। जीनत ने सरफराज पर रेप धोखाधड़ी जैसे आरोप लगाए थे।