Love,सेक्स,धोखा! 3 शादियों के बाद भी इस एक्ट्रेस को नहीं मिला प्यार

Bollywood

Love,सेक्स,धोखा! 3 शादियों के बाद भी इस एक्ट्रेस को नहीं मिला प्यार

Image credits: our own
<p>70 के दशक में जीनत अमान बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अदाकारा थीं। 19 साल की उम्र में उन्होंने काम करना शुरू कर दिया था। वो रीललाइफ में जितनी सुपरहिट थीं, पर्सनल लाइफ में उतनी ही दुखी। </p>

70 के दशक की बोल्ड हीरोइन थी ये एक्ट्रेस

70 के दशक में जीनत अमान बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अदाकारा थीं। 19 साल की उम्र में उन्होंने काम करना शुरू कर दिया था। वो रीललाइफ में जितनी सुपरहिट थीं, पर्सनल लाइफ में उतनी ही दुखी। 

Image credits: our own
<p>जीनत अमान ने देव आनंद  की फिल्म हरे रामा हरे कृष्णा से डेब्यू किया था उन्होंने बॉलीवुड के बड़े एक्ट्रेस के साथ काम किया पर छोटी-छोटी गलतियों ने जीनत का करियर बर्बाद करके रख दिया। <br />
 </p>

काम से ज्यादा लव लाइफ पर हुए चर्चे

जीनत अमान ने देव आनंद  की फिल्म हरे रामा हरे कृष्णा से डेब्यू किया था उन्होंने बॉलीवुड के बड़े एक्ट्रेस के साथ काम किया पर छोटी-छोटी गलतियों ने जीनत का करियर बर्बाद करके रख दिया। 
 

Image credits: our own
<p>जीनत ने संजय खान से 1978 में शादी की थी। संजय खान तीन बच्चों के बाप थे लेकिन प्यार में पागल जीनत ने शादी रचाई और शादी के बाद उन्हें वो प्यार नहीं मिला जिसकी उन्हें दरकरार थी।<br />
 </p>

जब जीनत ने रचाई गुपचुप शादी

जीनत ने संजय खान से 1978 में शादी की थी। संजय खान तीन बच्चों के बाप थे लेकिन प्यार में पागल जीनत ने शादी रचाई और शादी के बाद उन्हें वो प्यार नहीं मिला जिसकी उन्हें दरकरार थी।
 

Image credits: our own

एक साल के अंदर दोनों का तलाक

शादी के एक महीने के बाद रिश्ते बिगड़ गए थे। संजय जीनत के साथ मारपीट करते थे। एक बार तो जमीन पर पटक दिया था। जीनत एक इंटरव्यू में कहा था वो दिन उनकी जिंदगी का बहुत भयानक दिन था।
 

Image credits: our own

संजय के बाद मजहर खान बने सहारा

संजय ने जीनत की इज्जत उछाली थी। इस दौरान मजहर खान दर्द का सहारा बनें। दोनों की नजदिकियां बढ़ीं। 1985 में शादी हो गई लेकिन फिर रिश्तों में दरार आई और 1998 में दोनों का तलाक हो गया। 
 

Image credits: our own

जीनत के लिए नर्क से कम नहीं रही जिंदगी

जीनत अमान ने प्यार के लिए करियर दांव पर लगा दिया लेकिन उन्हें कुछ हासिल नहीं हुआ, वह लगातार प्यार की तलाश में भटकती रहीं।
 

Image credits: our own

उम्र में 22 साल छोटे शख्स से रचाई शादी

एक बार फिर जीनत को प्यार हुआ। एक्ट्रेस ने 2012 में 33 साल के सरफराज जफर अहसान से शादी रचाई, लेकिन ये शादी भी ज्यादा दिन नहीं चली। जीनत ने सरफराज पर रेप धोखाधड़ी जैसे आरोप लगाए थे। 

Image credits: our own

क्या है डीपफेक वीडियो जिसका शिकार हुईं Rashmika Mandanna

विराट कोहली के रेस्टोरेंट में शर्लिन चोपड़ा और आदिल दुर्रानी का इश्क

साउथ के बड़े घराने की बहू बनी ये एक्ट्रेस,अल्लू अर्जुन से Connection

बेहद गुस्सैल हैं Shah Rukh Khan, तोड़ दिए थे बच्चे के दांत