Bollywood

बॉलीवुड में बड़ा तलाक! टूटा हेमा मालिनी की बेटी Esha Deol का घर

Image credits: Instagram

बॉलीवुड में होगा 2024 में बड़ा तलाक

2024 के पहले महीने में हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल और उनके पति भरत तख्तानी को लेकर बड़ी खबरें सामने आ रही हैं। दावा किया जा रहा दोनों के रिश्ते में अब दूरियां आ गई हैं।

Image credits: instagram

पति से अलग हो चुकी हैं ईशा देओल?

सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि ईशा देओल पति भरत तख्तानी से अलग हो चुकी हैं। उन्होंने लंबे वक्त से पति संग कोई भी फोटो शेयर नहीं की इससे अफवाहों का बाजार गर्म है।
 

Image credits: instagram

मां हेमा मालिनी के साथ दिखी ईशा

इससे इतर ईशा को अक्सर पति के साथ नहीं बल्कि मां हेमा मालिनी के साथ स्पॉट किया जाता है। बीते दिनों उन्होंने मां हेमा मालिनी संग पार्टी में शिरकत की थी।
 

Image credits: instagram

भरत तख्तानी ने ईशा को दिया धोखा ?

रेडिट की पोस्ट में दावा किया जा रहा है की भरत तख्तवानी गर्लफ्रेंड के साथ बैंगलुरू में रहते हैं। ईशा-भरत बहुत पहले अलग हो चुके हैं। उन्हें दिवाली पार्टी में भी अकेले देखा गया था।
 

Image credits: instagram

दावों पर ईशा-भरत ने साधी चुप्पी

ईशा-भरत के रिश्तों पर लगातार किए जा रहे दावों पर दोनों में से किसी का भी रिएक्शन अभी तक सामने नहीं आया है हालांकि ये बात सच है काफी वक्त से उन्हें पति भरत के साथ नहीं देखा गया है।

Image credits: instagram

2012 में रचाई थी शादी

ईशा देओल और भरत तख्तवानी की शादी 2012 में शाही अंदाज में हुई थी। भरत पेशे से बिजनेसमैन हैं दोनों ने मुंबई में साथ फेरे लिए थे। 

Image credits: instagram

2 बच्चों के माता-पिता हैं ईशा-भरत

ईशा देओल और भरत तख्तवानी दो बेटियों के मां-बाप हैं। बेटियों के नाम राध्या और मिराया है। ईशा अक्सर बेटियों संग सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर करती रहती हैं। 

Image credits: instagram

नहीं आया ऑफिशियल बयान

फिलहाल सोशल मीडिया के इन दावों में कितना सच है ये तो केवल ईशा देओल और भरत तख्तवानी बता सकते हैं हालांकि इस बारे में अभी तक ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है। 
 

Image credits: instagram

12 अफेयर के बाद भी 48 की उम्र में घर न बसा ! आज भी सिंगल

बिना सेक्स के फिल्म नहीं, 3 साल में मोलेस्ट, शादियों में फ़ोटो खींचती..

आज दुल्हन बनेंगी आमिर खान की बेटी आयरा,उदयपुर में लेंगी सात फेरे

50 की उम्र में तलाक,2 बच्चे,फिर भी 30 हजार लड़कियों ने किया प्रपोज