Bollywood

12 अफेयर के बाद भी 48 की उम्र में घर न बसा ! आज भी सिंगल

Image credits: our own

पाकिस्तानी क्रिकेटर वसीम अकरम और सुष्मिता के चर्चे

साल 2013 के दौरान वसीम अकरम के साथ सुष्मिता के अफेयर की खबरें थीं। कहा तो ये भी गया था कि दोनों शादी करने वाले थे। 
 

 

Image credits: our own

रोहमन शॉल और सुष्मिता का अफेयर

साल 2018 में सुष्मिता का रोह्मण शाल से अफेयर हुआ लेकिन  2021 में उनका ब्रेकअप हो गया।

Image credits: our own

रणदीप के साथ 3 साल रिलेशनशिप

रणदीप हुड्डा और सुष्मिता सेन ने  तीन साल तक एक-दूसरे को डेट किया था।  ब्रेकअप के बाद रणदीप ने सुष्मिता के साथ रिलेशनशिप को जिंदगी का सबसे घटिया टाइम कहा। 

Image credits: our own

ललित मोदी से अफेयर

सुष्मिता ने बिजनेस मैन ललित मोदी  के साथ  सोशल मीडिया पर उनके साथ रोमांटिक फोटोज साझा कर एक बार फिर हवा दे दी।


 

Image credits: our own

विक्रम भट्ट से सुष्मिता का अफेयर

सुष्मिता की डेब्यू फिल्म 'दस्तक' की कहानी विक्रम भट्ट ने लिखी थी। फिल्म के दौरान दोनों  का अफेयर शुरू हो गया।अफेयर की वजह से विक्रम को मैरिड लाइफ में परेशानियां हुईं । 
 

Image credits: our own

संजय नारंग से प्रेम

सुष्मिता का होटल मालिक संजय नारंग के साथ लंबा अफेयर रहा है। नारंग के साथ रिश्ते को लेकर सुष्मिता ने  सोशल मीडिया पोस्ट भी लिखा था। दोनों शादी भी करने वाले थे,लेकिन बात बन न सकी। 

 

Image credits: our own

शब्बीर भाटिया से इश्क

हॉटमेल के फाउंडर शब्बीर भाटिया से सुष्मिता सेन के लव अफेयर की चर्चा रही है।शब्बीर सुष्मिता से 7 साल बड़े हैं। खबरें थीं कि, शब्बीर ने सुष्मिता को 10.5 कैरट का डायमंड भी दिया था। 
 

Image credits: our own

ह्रितिक भसीन से अफेयर

सुष्मिता का नाम  रेस्टोरेंट मालिक ऋतिक भसीन के साथ भी जुड़ा है. ऋतिक के साथ सुष्मिता का अफेयर 4 साल चला था।  हालांकि, सुष्मिता की ये लव स्टोरी भी फेल रही और दोनों का ब्रेकअप हो गया.
 

Image credits: our own

इम्तियाज़ खत्री से प्यार हुआ

सुष्मिता सेन  14 साल छोटे बिजनेसमैन इम्तियाज़ खत्री के प्यार में पड़ गई थीं। मीडिया में उनके अफेयर की खूब चर्चा रही, लेकिन दोनों जल्दी ही अलग हो गये। 

 

Image credits: our own

बंटी सजदेह से जुड़ा नाम

सुष्मिता सेन सेलेब्रिटी मैनेजर बंटी सजदेह के साथ भी रिलेशनशिप में रह चुकी हैं. तब बंटी सुष्मिता के मैनेजर थे, लेकिन मैनेजर होने की वजह से दोनों ने इस खबर को हवा में उड़ा दिया। 
 

Image credits: our own

बिना सेक्स के फिल्म नहीं, 3 साल में मोलेस्ट, शादियों में फ़ोटो खींचती..

आज दुल्हन बनेंगी आमिर खान की बेटी आयरा,उदयपुर में लेंगी सात फेरे

50 की उम्र में तलाक,2 बच्चे,फिर भी 30 हजार लड़कियों ने किया प्रपोज

बॉलीवुड सेलेब्स का फेवरिट डेस्टिनेशन था मालदीव !अब जाएंगे लक्षद्वीप