Bollywood
भारत में 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जा रहा है। फिल्मों में हिंदी की इंपोर्टेंस से इंकार नहीं किया जा सकता है। बॉलीवुड में भी हिंदी सर्वमान्य भाषा है।
हिंदी मीडियम ( Hindi Medium-2017) मूवी में इरफान खान ने हिंदी की उपयोगिता बताई थी । ये मूवी सुपरहिट हुई थी । इसमें इरफान की डायलॉग डिलीवरी बहुत पसंद की गई थी ।
अमोल पालेकर की 'गोलमाल' में हिंदी बोलने वाले कर्मचारी से कंपनी का मालिक बहुत खुश रहता है। इस मूवी के क्लिष्ट हिंदी में बोले गए डायलॉग आज भी बहुत पॉप्युलर हैं।
अक्षय ने 'नमस्ते लंदन' में हिंदी की उपयोगिता वाला धांसू डायलॉग बोला था। एक सीन में वे कैटरीना कैफ के विदेशी फ्रेंड को हिंदी में नसीहत देते दिखते हैं।
इंग्लिश विंग्लिश मूवी में भी हिंदी की उपयोगिता बताई गई थी । दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की इस मूवी में बताया है कि हिंदी बोलने वाला कोई भी शख्स बुहत आराम से इंग्लिश बोल सकता है।
साल 1975 में रिलीज़ हुई 'चुपके-चुपके' में धर्मेंद प्रोफेसर परिमल त्रिपाठी का कैरेक्टर में नज़र आए थे। उनके सभी डायलॉग हिंदी में थे, ये मूवी सुपरहिट हुई थी।