Bollywood

बॉलीवुड मूवी में हिंदी बिना नहीं की जा सकती फिल्मों की कल्पना

Image credits: social media

14 सितंबर को मनाया जा रहा हिंदी दिवस

भारत में 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जा रहा है। फिल्मों में हिंदी की इंपोर्टेंस से इंकार नहीं किया जा सकता है। बॉलीवुड में भी हिंदी सर्वमान्य भाषा है।

Image credits: social media

Hindi Medium

हिंदी मीडियम ( Hindi Medium-2017) मूवी में  इरफान खान ने  हिंदी की उपयोगिता बताई थी । ये मूवी सुपरहिट हुई थी । इसमें इरफान की डायलॉग डिलीवरी बहुत पसंद की गई थी ।   

Image credits: social media

Golmaal 1979

अमोल पालेकर की 'गोलमाल' में हिंदी बोलने वाले कर्मचारी से कंपनी का मालिक बहुत खुश रहता है। इस मूवी के क्लिष्ट  हिंदी में बोले गए डायलॉग आज भी बहुत पॉप्युलर हैं।  
 

Image credits: social media

Namastey London

अक्षय ने 'नमस्ते लंदन' में हिंदी की उपयोगिता वाला धांसू डायलॉग बोला था।  एक सीन में वे कैटरीना कैफ के विदेशी फ्रेंड को हिंदी में नसीहत देते दिखते हैं। 

Image credits: social media

English Vinglish

इंग्लिश विंग्लिश मूवी में भी हिंदी की उपयोगिता बताई गई थी ।  दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की इस मूवी में बताया है कि हिंदी बोलने वाला कोई भी शख्स बुहत आराम से इंग्लिश बोल सकता है।  

Image credits: social media

Chupke-Chupke

साल 1975 में रिलीज़ हुई 'चुपके-चुपके' में धर्मेंद प्रोफेसर परिमल त्रिपाठी का कैरेक्टर  में नज़र आए थे। उनके सभी डायलॉग हिंदी में थे, ये मूवी सुपरहिट हुई थी। 

 

 

Image credits: social media

बेटी के जन्म के बाद फिर मां क्यों नहीं बन पाईं महिमा चौधरी? जानिए वजह

इस हसीना पर लट्टू हुए ईशान किशन, दिखने में हीरोइन से कम नहीं

पलक तिवारी ने किया ईशान खट्टर को इग्नोर, लोगों ने कहा इतना एटीट्यूड

G 20 Summit : पीएम मोदी की शाहरुख खान ने इस अंदाज़ में की तारीफ