बेटी के जन्म के बाद फिर मां क्यों नहीं बन पाईं महिमा चौधरी? जानिए वजह
bollywood Sep 13 2023
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Facebook
Hindi
50 साल की हुईं महिमा चौधरी
'परदेस' और 'दाग : द फायर' जैसी फिल्मों की एक्ट्रेस महिमा चौधरी 50 साल की हो गई हैं। उनका जन्म 13 सितम्बर 1973 को दार्जलिंग, पश्चिम बंगाल में हुआ था।
Image credits: Facebook
Hindi
एक बेटी की मां हैं महिमा चौधरी
महिमा चौधरी की शादी 2006 में फिल्म प्रोड्यूसर बॉबी मुखर्जी से हुई थी। इसके लगभग डेढ़ साल बाद महिमा एक बेटी की मां बनीं, जिसका नाम उन्होंने अरियाना रखा।
Image credits: Facebook
Hindi
दोबारा मां क्यों नहीं बन पाईं महिमा
महिमा चौधरी बेटी आरियाना को जन्म देने के बाद दोबारा मां नहीं बन सकीं। उन्होंने एक बातचीत के दौरान इसकी वजह उजागर की थी।
Image credits: Facebook
Hindi
दो बार मिसकैरेज के दर्द से गुजरीं महिमा
महिमा के मुताबिक़, वे दूसरी बार प्रेग्नेंट हुई थीं, लेकिन दुर्भाग्यवश मिसकैरेज हुआ और उन्होंने अपना बच्चा खो दिया। इतना ही नहीं, उन्होंने इसके बाद एक और मिसकैरेज का सामना किया था।
Image credits: Facebook
Hindi
महिमा चौधरी मिसकैरेज के दर्द क्यों गुजरीं?
महिमा चौधरी ने बताया कि उनके मिसकैरेज हुए, क्योंकि वे जिस जगह थीं, वहां खुश नहीं थीं। उनके मुताबिक़, उन्हें इवेंट या शोज के लिए जाते वक्त बेटी को घर छोड़कर जाना पड़ता था।
Image credits: Facebook
Hindi
मुश्किल दौर में पति ने नहीं दिया महिमा का साथ
महिमा के मुताबिक़, जब वे मुश्किल दौर से गुजर रही थीं, तब उन्हें उनके पति बॉबी मुखर्जी का साथ नहीं मिला। यह उस वक्त की बात है, जब महिमा की शादी परेशानियों से गुजर रही थी।
Image credits: Facebook
Hindi
2013 में हुआ महिमा चौधरी का तलाक
महिमा चौधरी और बॉबी मुखर्जी 2011 में एक-दूसरे से सेपरेट हो गए थे और 2013 में उनके तलाक पर आधिकारिक मुहर लग गई। महिमा ने अपनी बेटी को सिंगल मां के तौर पर पाल रही हैं।