Bollywood

बेटी के जन्म के बाद फिर मां क्यों नहीं बन पाईं महिमा चौधरी? जानिए वजह

Image credits: Facebook

50 साल की हुईं महिमा चौधरी

'परदेस' और 'दाग : द फायर' जैसी फिल्मों की एक्ट्रेस महिमा चौधरी 50 साल की हो गई हैं। उनका जन्म 13 सितम्बर 1973 को दार्जलिंग, पश्चिम बंगाल में हुआ था।

Image credits: Facebook

एक बेटी की मां हैं महिमा चौधरी

महिमा चौधरी की शादी 2006 में फिल्म प्रोड्यूसर बॉबी मुखर्जी से हुई थी। इसके लगभग डेढ़ साल बाद महिमा एक बेटी की मां बनीं, जिसका नाम उन्होंने अरियाना रखा।

Image credits: Facebook

दोबारा मां क्यों नहीं बन पाईं महिमा

महिमा चौधरी बेटी आरियाना को जन्म देने के बाद दोबारा मां नहीं बन सकीं। उन्होंने एक बातचीत के दौरान इसकी वजह उजागर की थी। 

Image credits: Facebook

दो बार मिसकैरेज के दर्द से गुजरीं महिमा

महिमा के मुताबिक़, वे दूसरी बार प्रेग्नेंट हुई थीं, लेकिन दुर्भाग्यवश मिसकैरेज हुआ और उन्होंने अपना बच्चा खो दिया। इतना ही नहीं, उन्होंने इसके बाद एक और मिसकैरेज का सामना किया था। 

Image credits: Facebook

महिमा चौधरी मिसकैरेज के दर्द क्यों गुजरीं?

महिमा चौधरी ने बताया कि उनके मिसकैरेज हुए, क्योंकि वे जिस जगह थीं, वहां खुश नहीं थीं। उनके मुताबिक़, उन्हें इवेंट या शोज के लिए जाते वक्त बेटी को घर छोड़कर जाना पड़ता था। 

Image credits: Facebook

मुश्किल दौर में पति ने नहीं दिया महिमा का साथ

महिमा के मुताबिक़, जब वे मुश्किल दौर से गुजर रही थीं, तब उन्हें उनके पति बॉबी मुखर्जी का साथ नहीं मिला। यह उस वक्त की बात है, जब महिमा की शादी परेशानियों से गुजर रही थी। 

Image credits: Facebook

2013 में हुआ महिमा चौधरी का तलाक

महिमा चौधरी और बॉबी मुखर्जी 2011 में एक-दूसरे से सेपरेट हो गए थे और 2013 में उनके तलाक पर आधिकारिक मुहर लग गई। महिमा ने अपनी बेटी को सिंगल मां के तौर पर पाल रही हैं। 

Image credits: Facebook

इस हसीना पर लट्टू हुए ईशान किशन, दिखने में हीरोइन से कम नहीं

पलक तिवारी ने किया ईशान खट्टर को इग्नोर, लोगों ने कहा इतना एटीट्यूड

G 20 Summit : पीएम मोदी की शाहरुख खान ने इस अंदाज़ में की तारीफ

10 साल पहले नयनतारा से किया वादा शाहरुख़ ने निभाया