Bollywood

Independence Day: पर्दे पर अमर शहीदों के रोल कर चुके ये 9 एक्टर्स

Image credits: Facebook

सनी देओल ने '23 मार्च 1931: शहीद' में चंद्रशेखर आज़ाद का रोल निभाया।

Image credits: Facebook

'23 मार्च 1931 : शहीद' में बॉबी देओल भगत सिंह के रोल में दिखे।

Image credits: Facebook

'हे राम' में नसीरुद्दीन शाह महात्मा गांधी की भूमिका में दिखाई दिए।

Image credits: Facebook

'सरदार' में परेश रावल ने सरदार वल्लभ भाई पटेल का रोल निभाया।

Image credits: Facebook

कंगना रनौत 'मणिकर्णिका' में झांसी की रानी लक्ष्मीबाई बन चुकी हैं।

Image credits: Facebook

'सरदार ऊधम' में विक्की कौशल ने ऊधम सिंह की भूमिका की।

Image credits: Facebook

सोनू सूद 'शहीद-ए-आज़म' में भगत सिंह के रोल में दिखाई दिए।

Image credits: Facebook

'द लीजेंड ऑफ़ भगत सिंह' में अजय देवगन ने भगत सिंह का रोल निभाया।

Image credits: Facebook

आमिर खान 'मंगल पांडे: द राइजिंग' में मंगल पांडे बन चुके हैं।

Image credits: Facebook

स्वतंत्रता दिवस पर 11 साल में ये 14 बड़ी हिंदी फ़िल्में आईं, ऐसा रहा हाल

ताबड़तोड़ कमाई कर रही रजनीकांत की 'जेलर', 3 दिन में हुई 150 करोड़ पार

साल की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर बनी 'ग़दर 2', टॉप 5 में ये फ़िल्में शामिल

अक्षय कुमार की फिल्म 'OMG 2' देखने की 7 सबसे बड़ी वजह