Hindi

प्रभास के साथ सीक्वल मूवी करने बेहद एक्साइटेड है कंगना रनौत

Hindi

कंगना रनौत प्रभास के उठते करियर ग्राफ से बेहद खुश है।

Image credits: insta
Hindi

कंगना रनौत को मौका मिले तो वे प्रभास के साथ दोबारा काम करेंगी ।

Image credits: insta
Hindi

कंगना और प्रभास साल 2009 में 'एक निरंजन' मूवी में नज़र आए थे।

Image credits: social media
Hindi

कंगना-प्रभास की 'एक निरंजन' मूवी उस साल की सुपरहिट मूवी रही थी ।

Image credits: social media
Hindi

वहीं यदि 'एक निरंजन' का सीक्वल बनता है तो कंगना पूरी तरह से रेडी हैं।

Image credits: PTI
Hindi

कंगना ने प्रभास के साथ बिताए पुराने दिनों को याद किया है।

Image credits: PTI
Hindi

प्रभास 'एक निरंजन' की शूटिंग के दौरान कंगना के लिए खाना लेकर आते थे।


 

Image credits: our own
Hindi

कंगना ने एक इंटरव्यू में प्रभास को टेलेंटेड और काइंड पर्सन बताया है।

Image credits: our own

ये हैं भारत के 9 सबसे महंगे टीवी एक्टर्स, किसकी कितनी कमाई

कंगना रनौत को 'INDIA' से नहीं ऐतराज, बताई अपनी पसंद

अब कहां है शाहरुख खान की 'डॉन' फिल्म की ये हॉट एक्ट्रेस

बॉलीवुड मूवी में हिंदी बिना नहीं की जा सकती फिल्मों की कल्पना