कभी टॉपलेस फोटोशूट से मचाया था तहलका, अब साध्वी बनी ये एक्ट्रेस !

Bollywood

कभी टॉपलेस फोटोशूट से मचाया था तहलका, अब साध्वी बनी ये एक्ट्रेस !

Image credits: insta-
<p> बॉलीवुड में हॉटनेस का तड़का लगाना 90 के दशक में भी काफी फेमस था। ममता कुलकर्णी उन्हीं में से एक थीं। जिन्हें एक्टिंग के लिए तारीफें मिलीं उतना विवादों में भी रहीं।<br />
 </p>

हॉट एक्ट्रेस से साध्वी तक का सफर !

 बॉलीवुड में हॉटनेस का तड़का लगाना 90 के दशक में भी काफी फेमस था। ममता कुलकर्णी उन्हीं में से एक थीं। जिन्हें एक्टिंग के लिए तारीफें मिलीं उतना विवादों में भी रहीं।
 

Image credits: insta
<p>ममता कुलकर्णी ने 1992 में 'तिरंगा' से बॉलीवुड में डेब्यू किया। 90 के दशक के बीच में उन्हें बड़ी पहचान मिली।</p>

1992 में फिल्म 'तिरंगा' से ममता कुलकर्णी का डेब्यू

ममता कुलकर्णी ने 1992 में 'तिरंगा' से बॉलीवुड में डेब्यू किया। 90 के दशक के बीच में उन्हें बड़ी पहचान मिली।

Image credits: insta
<p>ममता कुलकर्णी ने 1993 में स्टारडस्ट मैग्जीन के लिए टॉपलैस फोटो शूट करवाया था। लेकिन उनका यह कदम परेशानियों का कारण बन गया।<br />
 </p>

1993 में टॉपलेस फोटोशूट से मचाया तहलका

ममता कुलकर्णी ने 1993 में स्टारडस्ट मैग्जीन के लिए टॉपलैस फोटो शूट करवाया था। लेकिन उनका यह कदम परेशानियों का कारण बन गया।
 

Image credits: insta

एक्ट्रेस को मिली जान से मारने की धमकी

ममता को फोटोशूट करवाने के बाद ₹15000 का जुर्माना भरना पड़ा। उन्हें जान से मारने की धमकी तक मिली थी।

Image credits: insta

अंडरवर्ल्ड डॉन के साथ रिश्तों को लेकर सुर्खियां बंटोरी

ममता अंडरवर्ल्ड डॉन के साथ अपने रिश्ते को लेकर काफी सुर्खियों में रहीं।

Image credits: insta

ममता ने की ड्रग माफिया से शादी

ममता ने साल 2002 में ड्रग माफिया विक्की गोस्वामी से शादी करके हर किसी को चौंका दिया। ‌
 

Image credits: insta

ड्रग रैकेट में आया ममता का नाम

साल 2016 में ममता और विक्की को केन्या एयरपोर्ट पर ड्रग्स तस्करी के मामले में अरेस्ट किया गया था।

Image credits: insta

शादी से पहले एक्ट्रेस ने बनाई फिल्मों से दूरी

1999 में ममता ने फिल्मी इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया और शादी के बाद गुमनाम हो गईं।

Image credits: insta

2010 में किया साध्वी बनने का खुलासा

2010 के बीच में ममता ने जानकारी दी कि वह अब साध्वी बन गई हैं। उन्होंने 'ऑटोबायोग्राफी बाय योगिनी' भी लिखी है। 

Image credits: insta

20 सालों से ज्यादा वक्त से फिल्मों से दूर हैं ममता

ममता कुलकर्णी ने 20 सालों से ज्यादा समय से फिल्मों में काम नहीं किया है और वह लाइमलाइट से दूर जिंदगी बिता रही हैं।
 

Image credits: insta

वो 10 सुपरहिट फ़िल्में, जिनके पर्दे के पीछे के हीरो थे नितिन देसाई

25 साल में करन जौहर ने डायरेक्ट की 8 फ़िल्में, सिर्फ एक 100 CR कमा सकी