एक बीवी दो गर्ल फ्रेंड ! रंगे हाथ पकड़े गए थे नाना पाटेकर
Hindi

एक बीवी दो गर्ल फ्रेंड ! रंगे हाथ पकड़े गए थे नाना पाटेकर

शानदार  फिल्मो में काम किया है नाना पाटेकर ने
Hindi

शानदार  फिल्मो में काम किया है नाना पाटेकर ने

नाना पाटेकर का नाम इंडस्ट्री के उन कलाकारों  में  होता है जिसने अपने करियर में बेहतरीन फिल्मों में काम किया। 

Image credits: our own
पर्सनल रिलेशंस को लेकर चर्चाओं में रह चुके हैं नाना
Hindi

पर्सनल रिलेशंस को लेकर चर्चाओं में रह चुके हैं नाना

नाना पाटेकर अपनी  एक्टिंग के साथ पर्सनल रिलेशंस को लेकर भी चर्चाओं में रह चुके हैं।  शादीशुदा होते हुए उनका नाम इंडस्ट्री की दो एक्ट्रेस से जुड़ चुका है। 

Image credits: our own
मनीषा कोइराला से नाना को हुआ था प्रेम
Hindi

मनीषा कोइराला से नाना को हुआ था प्रेम

फिल्म अग्निसाक्षी के दौरान नाना मनीषा कोइराला के काफी करीब आ गए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नाना मनीषा के घर आते जाते थे।  

Image credits: our own
Hindi

शादी करने वाले थे नाना और मनीषा

नाना और मनीषा शादी करने वाले थे लेकिन तभी दोनों के ब्रेकअप की खबरें मीडिया में छा गईं।  

Image credits: our own
Hindi

आयेशा झुलका के साथ रंगे हाथों पकड़े गए नाना

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मनीषा कोइराला ने नाना पाटेकर को 21 साल छोटी आयेशा झुलका के साथ रंगे हाथों पकड़ा था जिसके बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया। 

Image credits: our own
Hindi

फिल्म आंच में नाना के साथ आयेशा ने दिया था बोल्ड सीन

आयेशा झुलका अपनी क्लीन इमेज के लिए जानी जाती हैं।  फिल्म आंच में उनके बोल्ड सीन ने सबको हैरत में दाल दिया था। उसी वक़्त ये खुलासा हुआ की आयेशा और नाना रिलेशनशिप में हैं। 

Image credits: our own
Hindi

अलग  हो गईं थीं नाना की पत्नी

नाना के अफेयर्स की चर्चा के बाद उनकी पत्नी नीलाकांति बिना तलाक लिए नाना से कुछ दिनों के लिए लग हो गई थीं। 

 

Image credits: our own

गुस्से से लाल हुए नाना पाटेकर, फैन को मारा थप्पड़

इन सितारों से थे सुब्रत रॉय के ताल्लुकात,तस्वीरों में देखें मुलाकात

ऐश्वर्या राय पर पाकिस्तानी खिलाड़ी की 'गंदी बात', अगर शादी कर लूं तो..

दो जिस्म एक जान ! जब इस एक्टर के प्यार में पागल हुई 12 साल की लड़की