Bollywood

दो जिस्म एक जान ! जब इस एक्टर के प्यार में पागल हुई 12 साल की लड़की

Image credits: our own

सदियों तक रखी जाएगी बॉलीवुड के इस कपल की लव स्टोरी

प्यार ऐसा करो कि पीढियां याद रखें बॉलीवुड में भी एक जोड़ी ऐसी है जिसे प्यार कई दशकों तक नहीं भूल जाएगा। आज ऐसी ही लव स्टोरी आपको बताएंगे। 

Image credits: our own

12 की उम्र में  प्यार और रचा डाली शादी

दिलीप कुमार और सायरा बानो की लव स्टोरी कौन नहीं जानता। सायरा बानो 12 साल की थीं तब वह दिलीप कुमार को दिल दे बैठी और उनसे शादी करने की थान ली थी। 

Image credits: our own

44 साल के दिलीप कुमार से सायरा बानो ने शादी रचाई

सायरा बानो और दिलीप कुमार की शादी की चर्चा कई महीनो तक होती रही दिलीप 44 साल के थे और सायरा केवल 22 साल की। दोनों की उम्र के बीच फासले से उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
 

Image credits: our own

एक दूसरे के लिए धूप छांव थे सायरा और दिलीप

दिलीप कुमार भले ही इस दुनिया में ना हो लेकिन सायरा बानो अभी भी उनसे बेइंतहा मोहब्बत करती है, दोनों का साथ बिल्कुल धूप और छांव की तरह था।

Image credits: our own

दिलीप के लिए सायरा बानो ने छोड़ी फ़िल्म इंडस्ट्री

सायरा बानो दिलीप की मोहब्बत में इस कदर पागल थी कि उन्होंने दिलीप के साथ जिंदगी बिताने के लिए  करियर छोड़ दिया‌ और हाउसवाइफ बन गई।

Image credits: our own

जब मिसकैरेज का शिकार हुई सायरा बानो

दिलीप कुमार ने अपनी जिंदगी के ऊपर लिखी किताब में खुलासा किया कि सायरा बानो एक बार प्रेग्नेंट थी लेकिन उनका मिसकैरेज हो गया जिस वजह से दोनों बहुत टूट गए थे।
 

Image credits: our own

दिलीप के हर मर्ज की दवा थीं सायरा बानो

दिलीप कुमार जितनी ही परेशानी में क्यों ना हो उनके लिए सायरा बानो दवा की तरह थीं।  एक इंटरव्यू में उन्हें कहा था वह सायरा को बिना देखे नहीं रह सकते।
 

Image credits: our own

OTT पर मौजूद ये 5 फिल्में दिवाली सेलिब्रेशन को बनाएंगी खास

नाइट क्लब का वो स्कैंडल, जिसे कभी नहीं भूलेंगी ऊषा उत्थुप

Love,सेक्स,धोखा! 3 शादियों के बाद भी इस एक्ट्रेस को नहीं मिला प्यार

क्या है डीपफेक वीडियो जिसका शिकार हुईं Rashmika Mandanna