यामी गौतम बनना चाहती थी IAS, पिता ने डायरेक्टर को भेज दी तस्वीर
Hindi

यामी गौतम बनना चाहती थी IAS, पिता ने डायरेक्टर को भेज दी तस्वीर

यामी गौतम कर रहीं थी लॉ की पढ़ाई
Hindi

यामी गौतम कर रहीं थी लॉ की पढ़ाई

यामी गौतम ने OMG 2 में एक लॉयर का किरदार निभाया है। एक्ट्रेस बनने से पहले वे लॉ की ही पढ़ाई कर रहीं थी । 

Image credits: Twitter
यामी गौतम बनना चाहती थी  IAS
Hindi

यामी गौतम बनना चाहती थी  IAS

यामी गौतम उच्च शिक्षित हैं । वे IAS बनना चाहती थीं, इसके लिए उन्होंन तैयारी भी शुरू कर दी  थी । 

Image credits: PTI
यामी गौतम की खूबसूरती ने किया प्रभावित
Hindi

यामी गौतम की खूबसूरती ने किया प्रभावित

यामी गौतम के घर आए एक गेस्ट ने उनकी लाइफ को फिल्म लाइन के ट्रेक पर ला दिया ।

Image credits: PTI
Hindi

फैमिली फ्रेंड ने दिया यामी गौतम को ऑफर

यामी गौतम को एक्ट्रेस बनाने में उनके पापा के दोस्त का सबसे बड़ा योगदान है। दरअसल यामी के पिता की  फेमिली फ्रेंड टीवी इंडस्ट्री में एक्टिव थीं ।

Image credits: PTI
Hindi

पापा की फ्रेंड ने यामी गौतम में तलाशी एक्ट्रेस

एक बार जब ये फ्रेंड यामी के घर आईं तो उन्होंने एक नज़र में यामी में एक एक्ट्रेस को तलाश लिया था। 

Image credits: Instagram
Hindi

यामी के पिता ने किया एक्ट्रेस बनने में सपोर्ट

यामी के पिता ने भी बेटी की फोटो को प्रोडक्शन हाउस भेजने में सहमति जताई, इसके बाद उनका एक्टिंग करियर शुरु हो गया । 

Image credits: Instagram
Hindi

यामी गौतम के टीवी शो

यामी गौतम ने 'चांद के पार चलो' टीवी शो के जरिए एक्टिंग करियर शुरू किया था । वे 'यह प्यार न होगा कम' में भी नज़र आई थीं । 

Image credits: Instagram
Hindi

यामी गौतम ने दी सुपरहिट फिल्में

यामी गौतम ने विक्की डोनर से बॉलीवुड में डेब्यू किया था । वे ऋतिक रोशन के साथ काबिल फिल्म में नज़र आई थी । 
 

Image credits: Instagram

नोरा फतेही ने व्हाइट टॉप में दिखाया बोल्ड अंदाज़, देखें तस्वीरें

ड्रीम गर्ल 2 की पूजा करेगी फुल एंटरटेनमेंट,आयुष्मान खुराना ने बताई वजह

5वें दिन 'ग़दर 2' ने बनाया कमाई का रिकॉर्ड, 'OMG 2' खूब चली

Independence Day: पर्दे पर अमर शहीदों के रोल कर चुके ये 9 एक्टर्स