Bollywood
यामी गौतम ने OMG 2 में एक लॉयर का किरदार निभाया है। एक्ट्रेस बनने से पहले वे लॉ की ही पढ़ाई कर रहीं थी ।
यामी गौतम उच्च शिक्षित हैं । वे IAS बनना चाहती थीं, इसके लिए उन्होंन तैयारी भी शुरू कर दी थी ।
यामी गौतम के घर आए एक गेस्ट ने उनकी लाइफ को फिल्म लाइन के ट्रेक पर ला दिया ।
यामी गौतम को एक्ट्रेस बनाने में उनके पापा के दोस्त का सबसे बड़ा योगदान है। दरअसल यामी के पिता की फेमिली फ्रेंड टीवी इंडस्ट्री में एक्टिव थीं ।
एक बार जब ये फ्रेंड यामी के घर आईं तो उन्होंने एक नज़र में यामी में एक एक्ट्रेस को तलाश लिया था।
यामी के पिता ने भी बेटी की फोटो को प्रोडक्शन हाउस भेजने में सहमति जताई, इसके बाद उनका एक्टिंग करियर शुरु हो गया ।
यामी गौतम ने 'चांद के पार चलो' टीवी शो के जरिए एक्टिंग करियर शुरू किया था । वे 'यह प्यार न होगा कम' में भी नज़र आई थीं ।
यामी गौतम ने विक्की डोनर से बॉलीवुड में डेब्यू किया था । वे ऋतिक रोशन के साथ काबिल फिल्म में नज़र आई थी ।
नोरा फतेही ने व्हाइट टॉप में दिखाया बोल्ड अंदाज़, देखें तस्वीरें
ड्रीम गर्ल 2 की पूजा करेगी फुल एंटरटेनमेंट,आयुष्मान खुराना ने बताई वजह
5वें दिन 'ग़दर 2' ने बनाया कमाई का रिकॉर्ड, 'OMG 2' खूब चली
Independence Day: पर्दे पर अमर शहीदों के रोल कर चुके ये 9 एक्टर्स