Bollywood

चूड़ा-सिंदूर और पिंक साड़ी, रिसेफ्शन पार्टी में ऐसा रहा परीणीति का लुक

Image credits: insta

परिणीीति का रिसेप्शन लुक वायरल

परिणीति चोपड़ा की शादी अभी तक लाइमलाइट बंटोर रही है। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर रिसेप्शन की अनसीन फोटो शेयर की हैं जिसमें वह कमाल लग रही हैं। 

 

 

Image credits: insta

पिंक क्रिस्टल साड़ी में लगी हसीन

परिणीति ने रिसेप्शन में क्रिस्टल सेक्विन साड़ी पहनी है। जिसमें रोसेट ब्लश वर्क है। साड़ी सिंपल होने के साथ एलिगेंट लुक दे रही हैं। उन्होंने एमरल्ड नेकपीस के साथ लुक कंप्लीट किया। 

 

 

Image credits: insta

कास्टिंग दुपट्टा लगा रहा चार चांद

परिणीति ने पिंक चूड़े से मैच खाता रिसेप्शन आउटफिट चुना। साड़ी के साथ कंट्रास्टिंग दुपट्टा फैशनबल लुक दे रहा है। फैंस को परिणीति का ये लुक पसंद आ रहा है। 

 

 

Image credits: insta

ब्लैक सेट में नजर आए राघव

परिणीति की पिंक साड़ी फैंस को काफी पसंद आई है तो दूसरी तरफ राघव चड्ढा ब्लैक पैंट कोर्ट में नजर आएं। दोनों की केमेस्ट्री देखते ही बन रही है। 

Image credits: insta

स्पेशल था परिणीति का वेडिंग लहंगा

इससे पहले परिणीति के वेडिंग लहंग ने सुर्खियां बंटोरी थी। टोनल इक्रू बेस से तैयार लहंगे को बनाने में 2500 दिन लगे थे। इसे मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया था। 

Image credits: Instagram

जब नौकरी से टर्मिनेट कर दी गईं थीं Parineeti Chopra- ये थी bad habit?

Animal song: रश्मिका-रणबीर के KISS ने इंटरनेट पर लगा दी आग!

Big B Bday: अमिताभ और रानी मुखर्जी के LipLock से नाराज थी जया बच्चन?

Rekha birthday-जब अक्षय कुमार और रेखा हो गए थे क्लोज़- नाराज़ थीं रवीना