Bollywood
रणदीप हुड्डा ( Randeep Hooda ) 20 अगस्त को अपना जन्मदिन सेलीब्रेट कर रहे हैं। वे स्पोर्टस को लेकर बहुत क्रेजी हैं। हालांकि उनकी पसंद बेहद डिफरेंट है।
रणदीप हुड्डा ( Randeep Hooda ) को हॉर्स राइडिंग बहुत पसंद है, हुड्डा को पोलो और इक्वेस्टेरियन जैसे खेल फेवरेट हैं ।
रणदीप हुड्डा इक्वेस्ट्रियन की नेशनल चैम्पियनशिप में पदक भी जीत चुके हैं ।
रणदीप हुड्डा ने साल 2019 नेशनल इक्वेस्टेरियन चैम्पियनशिप में सिल्वर मेडल जीता था ।
एक्टिंग में करियर बनाने के साथ जब मौका मिलता है, रणदीप हुड्डा इक्वेस्ट्रियन के लिए प्ले ग्राउंड में पहुंच जाते हैं।
रणदीप हुड्डा के पास एक पोलो टीम की ऑनरशिप भी है। एक्टर ने साल 2013 में रॉयल रोस्टर्स नाम की पोलो टीम खरीदी थी ।
रणदीप हुड्डा देश में पोलो को आग बढ़ता देखना चाहते हैं। वे इस स्पोर्टस को लगातार प्रमोट कर रहे हैं।
किआरा आडवाणीने हाई स्लिट, कटआउट ड्रेस में फ्लान्ट किया कर्वी फिगर
यामी गौतम बनना चाहती थी IAS, पिता ने डायरेक्टर को भेज दी तस्वीर
नोरा फतेही ने व्हाइट टॉप में दिखाया बोल्ड अंदाज़, देखें तस्वीरें
ड्रीम गर्ल 2 की पूजा करेगी फुल एंटरटेनमेंट,आयुष्मान खुराना ने बताई वजह