Bollywood

रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड संग दिखीं श्रद्धा, ऑफिशियल हो चुका है रिश्ता!

Image credits: virender

श्रद्धा कपूर कर रही हैं राहुल मोदी को डेट

काफी समय से फेमस बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर का नाम स्क्रीनराइटर राहुल मोदी के साथ जोड़ा जा रहा था।

Image credits: virender

एयरपोर्ट में साथ दिखें लव बर्ड

राहुल और श्रद्धा कपूर हाल ही में अनंत अंबानी की प्री वेडिंग के लिए साथ में रवाना होते दिखे।  दोनों के बीच की बॉन्डिंग को देख अब फैंस रिश्ता पक्का समझ रहे हैं।

Image credits: virender

एयरपोर्ट में रहुल से बात करती दिखीं श्रद्धा कपूर

श्रद्धा कपूर ने अब तक अपने रिश्ते को राहुल मोदी के साथ ऑफिशयल नहीं किया है। दोनों अक्सर साथ में स्पॉट हो जाते हैं। एयरपोर्ट में दोनों एक-दूसरे से बात करते दिखे।

Image credits: virender

को-राइटर और असिस्टेंट डायरेक्टर हैं श्रद्धा कपूर के बॉयफ्रेंड

श्रद्धा कपूर के बॉयफ्रेंड राहुल मोदी फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार के' को-राइटर हैं। साथ ही राहुल असिस्टेंट डायरेक्टर भी हैं। राहुल 'प्यार का पंचनामा' की स्क्रिप्ट भी लिख चुके हैं। 

Image credits: virender

अनन्या पांडे संग दिखे आदित्य राय कपूर

अनन्या पांडे भी बॉयफ्रेंड आदित्य संग दिखीं। हालांकि श्रद्धा कपूर और अनन्या मीडिया के सामने बॉयफ्रेंड संग आने से बचे।

Image credits: virender

स्टाइलिश लुक में आमिर खान ने मारी एंट्री

मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान जामनगर पहुंच चुके हैं। उनकी स्टालिश ड्रेस देख फैंस तारीफ कर रहे हैं। 

Image credits: virender

पत्नी साक्षी के साथ नज़र आए मिस्टर कूल धोनी

महेंद्र सिंह धोनी भी अनंत अंबानी और राधिका मार्चेंट की प्री वेडिंग में शामिल होने जामनगर पहुंच चुके हैं। 

Image credits: virender

अनंत-राधिका का प्री वेडिंग सेलिब्रेशन आज, पहुंचे ये सितारे

राजस्थान के इस खूबसूरत शहर में बजेगी तापसी पन्नू की शादी की शहनाई

अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन के लिए जामनगर पहुंचे ये सितारे

मेंहदी में Rakul Preet Singh ने पहना खास लहंगा,कीमत सुन उड़ जाएंगे होश