रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड संग दिखीं श्रद्धा, ऑफिशियल हो चुका है रिश्ता!
bollywood Mar 01 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:virender
Hindi
श्रद्धा कपूर कर रही हैं राहुल मोदी को डेट
काफी समय से फेमस बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर का नाम स्क्रीनराइटर राहुल मोदी के साथ जोड़ा जा रहा था।
Image credits: virender
Hindi
एयरपोर्ट में साथ दिखें लव बर्ड
राहुल और श्रद्धा कपूर हाल ही में अनंत अंबानी की प्री वेडिंग के लिए साथ में रवाना होते दिखे। दोनों के बीच की बॉन्डिंग को देख अब फैंस रिश्ता पक्का समझ रहे हैं।
Image credits: virender
Hindi
एयरपोर्ट में रहुल से बात करती दिखीं श्रद्धा कपूर
श्रद्धा कपूर ने अब तक अपने रिश्ते को राहुल मोदी के साथ ऑफिशयल नहीं किया है। दोनों अक्सर साथ में स्पॉट हो जाते हैं। एयरपोर्ट में दोनों एक-दूसरे से बात करते दिखे।
Image credits: virender
Hindi
को-राइटर और असिस्टेंट डायरेक्टर हैं श्रद्धा कपूर के बॉयफ्रेंड
श्रद्धा कपूर के बॉयफ्रेंड राहुल मोदी फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार के' को-राइटर हैं। साथ ही राहुल असिस्टेंट डायरेक्टर भी हैं। राहुल 'प्यार का पंचनामा' की स्क्रिप्ट भी लिख चुके हैं।
Image credits: virender
Hindi
अनन्या पांडे संग दिखे आदित्य राय कपूर
अनन्या पांडे भी बॉयफ्रेंड आदित्य संग दिखीं। हालांकि श्रद्धा कपूर और अनन्या मीडिया के सामने बॉयफ्रेंड संग आने से बचे।
Image credits: virender
Hindi
स्टाइलिश लुक में आमिर खान ने मारी एंट्री
मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान जामनगर पहुंच चुके हैं। उनकी स्टालिश ड्रेस देख फैंस तारीफ कर रहे हैं।
Image credits: virender
Hindi
पत्नी साक्षी के साथ नज़र आए मिस्टर कूल धोनी
महेंद्र सिंह धोनी भी अनंत अंबानी और राधिका मार्चेंट की प्री वेडिंग में शामिल होने जामनगर पहुंच चुके हैं।