पापा के ट्रेनर पर हार बैठी दिल आयरा खान,अब रचाने जा रही शाही शादी
Hindi

पापा के ट्रेनर पर हार बैठी दिल आयरा खान,अब रचाने जा रही शाही शादी

आज आमिर खान की बेटी की शादी
Hindi

आज आमिर खान की बेटी की शादी

3 जनवरी को आमिर खान की बेटी आयरा खान फिटनेस ट्रेनर नुपुर शिखरे संग शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। दोनों की शादी की तैयारियां भी पूरी हो गई हैं। 

Image credits: instagram
कोर्ट मैरिज करेंगी आयरा खान
Hindi

कोर्ट मैरिज करेंगी आयरा खान

3 जनवरी को आयरा और नुपुर मुंबई में कोर्ट मैरिज करेंगे। इसके बाद शाम को ताज एंडस में ग्रैंड रिसेप्शन देंगे। इवेंट दोनों परिवारों के करीबी और दोस्त शामिल होंगे। 

Image credits: instagram
ग्रैंड वेडिंग के लिए अलग प्लान
Hindi

ग्रैंड वेडिंग के लिए अलग प्लान

कोर्ट मैरिज के बाद आयरा और नुपुर उदयपुर रवाना होंगे जहां 8 जनवरी को शाही अंदाज में दोनों की शादी होगी। 13 जनवरी को बॉलीवुड सितारों के लिए रिसेप्शन रखा गया है ।
 

Image credits: instagram
Hindi

जियो वर्ल्ड सेंटर में रिसेप्शन

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आयरा का रिसेप्शन 13 जनवरी को जियो वर्ल्ड सेंटर में होगा। यह काफी लग्जरी है। 32,280 स्क्वायर फीट में फैले इस हॉल में ग्रैंड पार्टी आयोजित की गई है। 
 

Image credits: instagram
Hindi

रिसेप्शन में शामिल होंगे स्टार्स

बी टाउन के ग्रैंड रिसेप्शन में शाहरूख,सलमान से लेकर करीना कपूर तक कई बॉलीवुड स्टार्स शामिल हो सकते हैं लेकिन अभी तक ऑफिशियल लिस्ट नहीं आई है। 

Image credits: instagram
Hindi

मेहमानों के लिए खास पॉलिसी

वेडिंग में मेहमानों के लिए भी स्पेशल रूल रखा गया है। गेस्ट के लिए नो गिफ्ट पॉलिसी है। नुपुर और आयरा का कहना है गिफ्ट की बजाय वह NGO में दान कर सकते हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

लंबे वक्त तक किया डेट

आयरा खान और नुपुर शिखरे एक दूसरे को कई सालों से डेट कर रहे हैं। दोनों की मुलाकात 2020 में जिम में हुई थी। जिसके बाद दोनों का प्यार परवान चढ़ गया।
 

Image credits: instagram
Hindi

फिटनेस ट्रेनर हैं नुपुर शिखरे

नुपुर शिखरे पेशे से फिटनेस ट्रेनर हैं। वह कई सालों तक सुष्मिता सेन के पर्सनल ट्रेनर थे। उन्होंने आमिर खान को भी फिटनेस ट्रेनिंग दी है। 

Image credits: instagram

फिटनेस ट्रेनर पर आया सुपरस्टार की बेटी का दिल!पिता 1800 करोड़ के मालिक

शादीशुद से प्यार,बन गई बिन ब्याही मां,अब बेटी बॉलीवुड की सुपरस्टार

सामने आई राहा कपूर की पहली झलक,ऐसी दिखती हैं 'लिटिल आलिया'

अरबाज खान की दुल्हनियां संग बेटे अरहान ने किया डांस,Video वायरल