Hindi

Jawan ने लूटा बॉक्स ऑफिस, दूसरे दिन घटी तो तीसरे दिन की रिकवरी

Hindi

300 करोड़ के क्लाब में शामिल हुई Jawan

जवान ने अपनी रिलीजिंग के तीसरे दिन एक बार रफ्तार पकड़ ली है। इस मूवी ने भारत ने 200 करोड़ तो ग्लोबली 300 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है। 

Image credits: Facebook
Hindi

ओपनिंग डे पर जवान ने तोड़ा रिकॉर्ड

जवान का ओपनिंग डे का कलेक्शन बेहद शानदार रहा था । पहले दिन इस मूवी ने भारत में 75 करोड़ रुपये की कमाई की थी । 

Image credits: instagram
Hindi

अमेरिका सहित पूरी दुनिया में छा गए शाहरुख खान

जवान ने पहले दिन भारत से इतर पूरी दुनिया में लगभग 54 करोड़ रुपये की कमाई की थी ।ओपनिंग डे पर इस मूवी ने कुल 129 करोड़ रुपए कमाए थे।

Image credits: instagram
Hindi

जवान की दूसरे दिन घटी कमाई

जवान की दूसरे दिन कमाई घट गई थी । इस फिल्म ने शुक्रवार को 52 करोड़ की इनकम हासिल की थी। हिंदी बेल्ट से इस मूवी ने 46 से 47 करोड़ कमाए थे। 

Image credits: instagram
Hindi

साउथ स्टेट में भी जवान कर रही कमाई

शाहरुख खान की जवान ने बीते दिन तकरीबन 5 से 6 करोड़ रुपए साउथ स्टेट से कमाए हैं ।  

Image credits: instagram
Hindi

जवान की तीसरे दिन की कमाई

9 सितंबर को जवान ने 70 करोड़ की कमाई की है। ये एकदम शुरुआती आंकड़ा है।

Image credits: instagram
Hindi

किंग खान ने फैंस को कहा थैंक्स

शाहरुख खान ने जवान को बंपर ओपनिंग देने के लिए अपने फैंस और दर्शकों को थैंक्स कहा है।  

Image credits: instagram

कार्तिक आर्यन की Aashiqui 3 पर आया बड़ा अपडेट, एक्ट्रेस भी हुई फाइनल !

क्या चुनावी माहौल बनाने आई शाहरुख की Jawan, SRK ने किया करप्शन पर वार

शाहरुख खान की Jawan इस वजह से हो सकती है फ्लॉप

सनी देओल की ‘Gadar 2’ ने बनाया कमाई में नया रिकॉर्ड, पीछे छूटी पठान