अनुष्का शर्मा से SRK तक,World Cup Final देखने पहुंचे ये सेलेब्स
Image credits: insta
World Cup के मैच ने बढ़ाया फीवर
World Cup 2023 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच देखने में क्रिकेटर्स की पत्नियां भी पहुंची हैं।
Image credits: insta
लॉन्ग मिडी में अनुष्का शर्मा का गॉर्जियस लुक
अनुष्का शर्मा प्रिंटेड लॉन्ग मिडी में नजर आईं। उनके लुक की तारीफ कर कोई कर रहा है। वह पति विराट कोहली के साथ टीम इंडिया को चीयर करती नजर आईं।
Image credits: Instagram
अनुष्का शर्मा के साथ दिखीं अश्विन की पत्नी
अश्विन भले मैच न खेल रहे हो लेकिन उनकी पत्नी भी फाइनल मुकाबला देखने पहुंचीं। अनुष्का के साथ उनकी तस्वीरे वायरल हैं जिसमें अनुष्का बहुत ज्यादा क्यूट लग रही हैं।
Image credits: Instagram
KL राहुल को सपोर्ट करने पहुंचीं आथिया शेट्टी
वहीं केएल राहुल की पत्नी आथिय शेट्टी भी मैच देखने पहुंची। उन्होंने पिंक कलर की ओवर साइज्ड शर्ट पहनी थीं। पिंकिश मेकअप लुक में चार चांद लगा रहा था।
Image credits: Instagram
जडेजा के आउट होने पर निराश दिखीं रिवाबा
रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा भी मैच देखने पहुंचीं लेकिन जडेजा कुछ कमाल नहीं दिखा सकीं सकें इस दौरान रिवाबा निराश दिखीं।
Image credits: Instagram
फाइनल मुकाबला देखने पहुंचे किंग खान SRK
शाहरूख खान किक्रेट के कितने बड़े फैन है ये सब जानते हैं। इसी बीच वह महामुकाबला देखने पहुंचे। वह ब्लू कलर की जैकेट में नजर आएं. उनका लुक देखते ही बन रहा था।