Entertainment

बॉलीवुड का ऐसा एक्टर जिसने लड़कों को किया Kiss!

Image credits: insta

फिल्मी स्क्रीन पर कई बार गे बन चुका है ये एक्टर

'मेड इन हेवन' -2 को लेकर सुर्खियां बटोर रहे अर्जुन माथुर ने एक इंटरव्यू के दौरान बड़ा खुलासा किया है।

Image credits: insta

कई फिल्मों में लड़कों संग दिए इंटिमेट सीन

 

आपको जानकर हैरानी होगी कि अर्जुन माथुर ने 'मेड इन हेवन' टू के पहले सीजन में गे बनकर लड़कों के साथ कई इंटिमेट सीन दिए थे।

Image credits: insta

एक्टर ने शेयर किया एक्सपीरियंस

इंटरव्यू में एक्टर ने कहा कि जब उन्हें स्क्रीन पर किसी लड़के को किस करना होता है तो उन्हें 12 घंटे पहले से टेंशन होने लगती है लेकिन सेट पर पहुंचने के बाद माहौल बदल जाता है।

Image credits: insta

गर्लफ्रेंड को याद कर करते थे किस !

अर्जुन ने इंटरव्यू में बताया कि जब वह किसी भी लड़के को स्क्रीन पर किस करते हैं तो वह अपनी गर्लफ्रेंड का चेहरा याद कर लेते हैं।

Image credits: insta

फिल्मी रोल का रियल लाइफ पर पड़ा असर

अर्जुन आगे बताते हैं कि उनके किरदारों का लोगों पर इतना असर हुआ है कि लोग उन्हें रियल लाइफ में गे समझने लगे। 
 

Image credits: insta

'मेड इन हेवन'-1 में दिए थे इंटिमेट सीन

'मेड इन हेवन' के पहले सीजन में अर्जुन विक्रांत मैसी संग रोमांस करते दिखे थे।

Image credits: insta

'मेड इन हेवन' 1 में निभाया था होमोसेक्सुअल का रोल

अर्जुन ने 'मेड इन हेवन' में होमोसेक्सुअल लड़के का रोल निभाया था इससे पहले वह 'I Am', 'Migration' में गे बन चुके हैं।

Image credits: insta

दर्शकों को पसंद आया 'मेड इन हेवन' का पहला सीजन

2019 में 'मेड इन हेवन' वेब सीरीज का पहला सीजन आया था जिससे दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था।

Image credits: insta

'मेड इन हेवन' के दूसरे सीजन से अर्जुन को काफी उम्मीदें

इस सीरीज से अर्जुन को काफी उम्मीदें हैं क्योंकि एक्टर के तौर पर आज भी पहचान पाने के लिए वह जद्दोजहद कर रहे हैं।
 

Image credits: insta

वो 10 सुपरहिट फ़िल्में, जिनके पर्दे के पीछे के हीरो थे नितिन देसाई

HIT फिल्मों के आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने लगाई फांसी-जानें वजह

25 साल में करन जौहर ने डायरेक्ट की 8 फ़िल्में, सिर्फ एक 100 CR कमा सकी