Entertainment

इस दिन रिलीज होगी भोजपुरी एक्टर यश कुमार की फिल्म 'एक था जोकर'

Image credits: our own

भोजपुरी एक्टर Yash Kumar का फैंस को गिफ्ट

भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri cenema) के फेमस एक्टर Yash Kumar  "एक था जोकर" से फैंस का मनोरंजन करने के लिए तैयार है। 30 सितंबर को फिल्म का प्रीमियर होगा।
 

Image credits: INSTA

शाम 7 बजे होगा प्रीमियर

फिल्म मेकर यश कुमार एंटरटेनमेंट और निधि मिश्रा  ने बताया की फिल्म का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर में 30 सितंबर को “भोजपुरी सिनेमा” पर संध्या 7 बजे से किया जाएगा।
 

Image credits: our own

Yash Kumar की दर्शकों से खास अपील

यश कुमार ने दर्शकों से खास अपील की। कहा कि वे टाइम निकालकर ये फिल्म देखने जरूर जाएं।

Image credits: INSTA

दमदार है फिल्म का ट्रेलर

कुछ दिनों पहले फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था,जिसने भोजपुरी बॉक्स ऑफिस में खलबली मचा दी थी। वहीं ये फिल्म टीवी पर रिलीज होगी। 

Image credits: our own

यश कुमार- स्मृति सिन्हा का धमाल

फिल्म में यश कुमार और स्मृति सिन्हा के साथ विनोद मिश्रा, अमित शुक्ला लीड रोल में हैं। संगीतकार साजन मिश्रा और गीतकार  राजेश मिश्रा, शेखर मधुर व धरम हिंदुस्तानी हैं
 

Image credits: our own

इन्होंने लिखी फिल्म की कहानी

फिल्म की स्टोरी लाइन यश कुमार और पटकथा एवं संवाद एसके चौहान की है। पोस्ट प्रोडक्शन आई फोकस स्टूडियो (विजय-दिनेश) हैं।
 

Image credits: our own

फिल्म में दिखेगा जबरदस्त एक्शन

फिल्म में दर्शकों को जबरदस्त एक्शन दिखेगा। एक्शन प्रदीप खड़का, नृत्य प्रवीण शेलार और  कला अवधेश राय का है। पीआरओ रंजन सिन्हा, प्रोमो एडिटर एम. फैज़ल रियाज़ हैं। 

Image credits: INSTA

क्या आपके डिम्पल को Kiss कर सकती हूं ? SRK ने दिया फैन को करारा जवाब

वहीदा रहमान का था वे एक बड़ा सपना, जो हो गया सच

मोनालिसा ने पहनी ऐसे ड्रेस की मच गई हायतौबा

50 की उम्र में मलाइका के मूव्स देख फैंस बोले- Age is just a number