Big B birthday: जब रेखा-अमिताभ के रोमांटिक सीन देख इमोश्नल हुईं जया
Image credits: our own
82 साल के हुए बिग बी
अमिताभ बच्चन आज 82 साल के हो गए हैं। उनका चार्म और ग्रेस आज भी कायम है लेकिन सबसे याद की जाती है तो अमिताभ और रेखी लवस्टोरी। आज भी लोग दोनों के बारे में दिलचस्पी रखते हैं।
Image credits: our own
'दो अंजाने' फिल्म की शूटिंग में प्यार चढ़ा परवार
1971 में जया-अमिताभ ने गुड्डी फिल्म की दोनों की नजदीकियां बढ़ने लगीं और 1973 में आई जंजीर की सफलता के बाद दोनों शांदी के बंधन में बंध गए लेकिन बाद वो रेखा को दिल दे बैठे।
Image credits: our own
रेखा से हुई बदसूकी अमिताभ ने खोया आपा
गंगा की सौगंध फिल्म में रेखा के साथ बदसलूकी होने पर अमिताभ ने आपा खो दिया था। बिग बी ने कभी रेखा संग रिश्तों को कबूल नहीं किया।
Image credits: our own
शादीशुद होने के बाद फिर धड़का अमिताभ का दिल
1971 में जया-अमिताभ ने गुड्डी फिल्म की दोनों की नजदीकियां बढ़ने लगीं और 1973 में आई जंजीर की सफलता के बाद दोनों शांदी के बंधन में बंध गए।
Image credits: our own
जया बच्चन के आंख में आएं आंसू
दोनों के प्यार की खबरें मीडिया में छा रही थीं। अमिताभ ने कभी रेखा के साथ प्यार की बात को कबूल नहीं किया लेकिन फिल्म सिलसिला के डायरेक्टर यश चोपड़ा ने इसे कंफर्म किया।
Image credits: our own
जया बच्चन के आंख में आएं आंसू
Image credits: our own
जया ने किया अमिताभ-रेखा को अलग
एक बार जया ने रेखा को घर बुलाया। जया ने रेखा से कहा था कि कुछ भी हो जाए वह उन्हें छोड़ेंगी। बस यहीं से रेखा-अमिताभ के बीच दूरियां बढ़ने लगीं और बाद में दोनों अलग हो गए।