Big B birthday: जब रेखा-अमिताभ के रोमांटिक सीन देख इमोश्नल हुईं जया

Entertainment

Big B birthday: जब रेखा-अमिताभ के रोमांटिक सीन देख इमोश्नल हुईं जया

Image credits: our own
<p>अमिताभ बच्चन आज 82 साल के हो गए हैं। उनका चार्म और ग्रेस आज भी कायम है लेकिन सबसे याद की जाती है तो अमिताभ और रेखी लवस्टोरी। आज भी लोग दोनों के बारे में दिलचस्पी रखते हैं।  </p>

<p> </p>

<p> </p>

82 साल के हुए बिग बी

अमिताभ बच्चन आज 82 साल के हो गए हैं। उनका चार्म और ग्रेस आज भी कायम है लेकिन सबसे याद की जाती है तो अमिताभ और रेखी लवस्टोरी। आज भी लोग दोनों के बारे में दिलचस्पी रखते हैं।  

 

 

Image credits: our own
<p>1971 में जया-अमिताभ ने गुड्डी फिल्म की दोनों की नजदीकियां बढ़ने लगीं और 1973 में आई जंजीर की सफलता के बाद दोनों शांदी के बंधन में बंध गए लेकिन बाद वो रेखा को दिल दे बैठे।<br />
 </p>

'दो अंजाने' फिल्म की शूटिंग में प्यार चढ़ा परवार

1971 में जया-अमिताभ ने गुड्डी फिल्म की दोनों की नजदीकियां बढ़ने लगीं और 1973 में आई जंजीर की सफलता के बाद दोनों शांदी के बंधन में बंध गए लेकिन बाद वो रेखा को दिल दे बैठे।
 

Image credits: our own
<p>गंगा की सौगंध फिल्म में रेखा के साथ बदसलूकी होने पर अमिताभ ने आपा खो दिया था। बिग बी ने कभी रेखा संग रिश्तों को कबूल नहीं किया।<br />
 </p>

रेखा से हुई बदसूकी अमिताभ ने खोया आपा

गंगा की सौगंध फिल्म में रेखा के साथ बदसलूकी होने पर अमिताभ ने आपा खो दिया था। बिग बी ने कभी रेखा संग रिश्तों को कबूल नहीं किया।
 

Image credits: our own

शादीशुद होने के बाद फिर धड़का अमिताभ का दिल

1971 में जया-अमिताभ ने गुड्डी फिल्म की दोनों की नजदीकियां बढ़ने लगीं और 1973 में आई जंजीर की सफलता के बाद दोनों शांदी के बंधन में बंध गए। 
 

Image credits: our own

जया बच्चन के आंख में आएं आंसू

दोनों के प्यार की खबरें  मीडिया में छा रही थीं। अमिताभ ने कभी रेखा के साथ प्यार की बात को कबूल नहीं किया लेकिन फिल्म सिलसिला के डायरेक्टर यश चोपड़ा ने इसे कंफर्म किया।

Image credits: our own

जया बच्चन के आंख में आएं आंसू

Image credits: our own

जया ने किया अमिताभ-रेखा को अलग

एक बार जया ने रेखा को घर बुलाया। जया ने रेखा से कहा था कि कुछ भी हो जाए वह उन्हें छोड़ेंगी। बस यहीं से रेखा-अमिताभ के बीच दूरियां बढ़ने लगीं और बाद में दोनों अलग हो गए। 

Image credits: Twitter

कैसा बर्थ डे पसंद करते हैं अमिताभ बच्चन? खुल गया राज

Rekha birthday-जब अक्षय कुमार और रेखा हो गए थे क्लोज़- नाराज़ थीं रवीना

30 साल से Farzana है Rekha की लिवइन पार्टनर- साए की तरह रहती है साथ

कितने पढ़े लिखे हैं Salman Khan ,क्या सचमुच कॉलेज ड्राप आउट हैं ?