Entertainment
शाहरुख़ खान दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान के टाइटल सांग ने भी खूब धूम मचाया जिस पर युवाओं के कदम जम कर थिरके।
एनिमल का ये गाना इस वक़्त युवाओं की पहली पसंद है और इंस्टाग्राम पर सबसे ज़्यादा रील इसी गाने पर बन रही हैं।
जवान फिल्म का सांग "चलेया" एक सुनामी की तरह आया जिसे पूरी दुनिया में लोगों ने पसंद किया और रील बनाया।
विक्की कौशल सारा अली खान की फिल्म ज़रा हटके ज़रा बचके का गाना "तेरे वास्ते" 2023 के हिट गानो में रहा जिस पर खूब रील बनाई गयी।
शाहरुख़ खान दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान का गाना "बेशर्म रंग " ने धमाल मचाया और इसे यूथ ने रिक्रिएट भी किया।
रणवीर सिंह , आलिया भट्ट की हिट फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का गाना "व्हाट झुमका" हर उम्र के लोगों ने पसंद किया और डांस स्टेप्स को फॉलो किया।
विक्की कौशल सारा अली खान की फिल्म ज़रा हटके ज़रा बचके के गाने "तू है तो मुझे फिर और क्या चाहिए " मेलोडी सांग था जिसे बहुत पसंद किया गया।
भारत का इकलौता हीरो जिसे करता है इंस्टाग्राम फॉलो !
Salman Khan को इश्क में मिला दर्द,किसी ने दूसरे के लिए तो किसी ने....
कभी मिलते थे 500 रुपए,अब करोड़ों की मालकिन ये एक्ट्रेस
सामने आई राहा कपूर की पहली झलक,ऐसी दिखती हैं 'लिटिल आलिया'