Year Ender- 2023 में  ये गाने रहे सबसे हिट, बनी सबसे ज़्यादा रील
Hindi

Year Ender- 2023 में ये गाने रहे सबसे हिट, बनी सबसे ज़्यादा रील

Hindi

झूमे जो पठान

शाहरुख़ खान दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान के टाइटल सांग ने भी खूब धूम मचाया जिस पर युवाओं के कदम जम कर थिरके। 

Image credits: our own
Hindi

जमाल कुडू

एनिमल का ये गाना इस वक़्त युवाओं की पहली पसंद है  और इंस्टाग्राम पर सबसे ज़्यादा रील इसी गाने पर बन रही हैं।  

 

Image credits: our own
Hindi

चलेया

जवान फिल्म का सांग "चलेया" एक सुनामी की तरह आया जिसे पूरी दुनिया में लोगों ने पसंद किया और रील बनाया। 

 

Image credits: our own
Hindi

तेरे वास्ते फलक से

विक्की कौशल सारा अली खान की फिल्म ज़रा हटके ज़रा बचके का गाना "तेरे वास्ते" 2023 के हिट गानो में रहा जिस पर खूब रील बनाई गयी। 

 

Image credits: our own
Hindi

बेशर्म रंग

शाहरुख़ खान दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान का गाना "बेशर्म रंग " ने धमाल मचाया और इसे यूथ  ने रिक्रिएट भी किया। 

 

 

Image credits: our own
Hindi

व्हाट झुमका

रणवीर सिंह , आलिया भट्ट की हिट फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का गाना "व्हाट झुमका" हर उम्र के लोगों ने पसंद किया और डांस स्टेप्स को फॉलो किया। 

 

 

Image credits: our own
Hindi

फिर और क्या चाहिए

विक्की कौशल सारा अली खान की फिल्म ज़रा हटके ज़रा बचके के गाने "तू है तो मुझे फिर और क्या चाहिए " मेलोडी सांग था  जिसे बहुत पसंद किया गया। 

Image credits: our own

भारत का इकलौता हीरो जिसे करता है इंस्टाग्राम फॉलो !

सामने आई राहा कपूर की पहली झलक,ऐसी दिखती हैं 'लिटिल आलिया'

अरबाज खान की दुल्हनियां संग बेटे अरहान ने किया डांस,Video वायरल

21 साल का बेटा बनेगा बाराती, 56 की उम्र में अरबाज खान की दूसरी शादी