ये डाइट प्लान फॉलो कर 57 की उम्र में 27 के लगते हैं 'किंग खान'
entertainment Sep 13 2023
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Getty
Hindi
57 साल की उम्र में यंगर्स्टस को मात देते हैं किंग खान
बॉलीवुड के किंग शाहरूख खान 57 साल की उम्र में यंगर्स्टस को मात देते हैं। हर कोई जानना चाहता है कि उनका डाइट प्लान क्या है और कैसे खुद को इतना फिट रखते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
शाहरूख खान का डाइट प्लान रिवील
इन दिनों SRK की फिल्म जवान बॉक्स ऑफिस में तहलका मचा रही है। फिल्म में उनकी बॉडी ने हर किसी को शॉक्ड कर दिया। ऐसे में हम आपके लिए किंग खान का डाइट प्लान लेकर आए हैं।
Image credits: Getty
Hindi
नारियल पानी से दिन की शुरुआत
किंग खान खुद को डिहाइड्रेट रखने के लिए दिन की शुरुआत नारियल पानी से करते हैं।
Image credits: insta-shahrukh khan
Hindi
ब्रेकफास्ट में आमलेट खाना पसंद
किंग खान ब्रेकफास्ट में ऑमलेट खाना पसंद करते हैं। वह डीप फ्राई एग खाना भी पसंद करते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
मील में ग्रिल्ड वेजिटेबल खाते हैं SRK
दोपहर के खाने में शाहरूख खान अक्सर ग्रिल्ड वेजिटेबल खाना पसंद करते हैं। जिसमें लो फैट होता लेकिन न्यूट्रिशियन भरपूर होता है।
Image credits: Getty
Hindi
ग्रिल्ड चिकन के दीवाने हैं किंग खान
किंग खान दोपहल के खाने में ग्रिल्ड चिकन खाना ज्यादा प्रेफयर करते हैं। उन्हें ये डिश बहुत पसंद है। वहीं वर्कआउट से पहले वह ड्राय फूड्स का सेवन करते हैं।
Image credits: insta-shahrukh khan
Hindi
ऐसा लेते हैं रात का खाना
शाहरूख खान लाइट डिनर करते हैं। वे विटामिन से भरफूर हरी सब्जियों का सलाद खाना पसंद करते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
बॉक्स ऑफिस में जवान का जलवा
6 दिन पहले रिलीज हुई किंग खान की फिल्म जवान ब्लॉकबस्टर साबित हुई है। एक हफ्ते के अंदर फिल्म ने वर्ल्डवाइड 600 करोड़ की रुपए की कमाई की है।