श्रिया सरन एक फिल्म के लिए वसूलती हैं इतने करोड़, नेट वर्थ करेगी हैरान
entertainment Sep 11 2023
Author: rohan salodkar Image Credits:our own
Hindi
श्रिया सरन का जन्मदिन
एक्ट्रेस श्रिया सरन का जन्म 11 सितंबर 1982 को हरिद्वार में हुआ था । वे आज अपना 41 वां बर्थडे मना रही हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
साउथ की बेहद टेलेंटेड एक्ट्रेस हैं श्रिया सरन
श्रिया सरन साउथ की बेहद पॉप्युलर एक्ट्रेस हैं, उन्होंने तमिल, तेलगू और मलयालम इंडस्ट्री में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है।
Image credits: Instagram
Hindi
श्रिया सरन ने बढ़ाई फीस
श्रिया सरन ने एसएस राजामौली की फिल्म RRR में अहम रोल प्ले किया है। इसके बाद उन्होंने अपनी फीस में बढ़ोतरी कर दी है।
Image credits: our own
Hindi
श्रिया सरन ने दृश्यम से बनाई बॉलीवुड में पहचान
श्रिया सरन ने बॉलीवुड फिल्मों में भी एक्टिंग का जौहर दिखाया है। अजय देवगन के साथ दृश्यम और इसके सीक्वल में दर्शकों ने उन्हें बेहद पसंद किया है ।
Image credits: Instagram
Hindi
श्रिया सरन की एक फिल्म की फीस
श्रिया सरन एक फिल्म के लिए 3 से 4 करोड़ की भारी भरकम फीस वसलूती हैं। वे साउथ की हाइस्ट पेड एक्ट्रेस की टॉप लिस्ट में शुमार की जाती हैं।
Image credits: our own
Hindi
प्रोफेशनल कथक डांसर हैं श्रिया सरन
श्रिया सरन एक्टिंग के साथ अपनी डांसिंग स्किल के लिए भी जानी जाती हैं । वे प्रोफेशनल कथक डांसर हैं। श्रिया ने दुनिया के कई देशों में डांस परफॉरमेंस दी है।
Image credits: Instagram
Hindi
श्रिया सरन की नेट वर्थ
श्रिया सरन एक साल में 6 करोड़ से ज्यादा की कमाई करती हैं। साल 2022 की एक रिपोर्ट के मुताबिक श्रिया की नेट वर्थ 75 करोड़ रुपए के आसापास है ।