दाऊद इब्राहिम का मंदाकिनी से प्यार,बॉलीवुड कनेक्शन और..

Entertainment

दाऊद इब्राहिम का मंदाकिनी से प्यार,बॉलीवुड कनेक्शन और..

Image credits: our own
<p>दाऊद इब्राहिम इस समय हॉस्पिटल में भर्ती है और जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे  है। दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) का बॉलीवुड से भी पुराना नाता रहा है। </p>

अस्पताल में एडमिट हैं दाऊद

दाऊद इब्राहिम इस समय हॉस्पिटल में भर्ती है और जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे  है। दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) का बॉलीवुड से भी पुराना नाता रहा है। 

Image credits: our own
<p>दरअसल राम तेरी गंगा मैली 1985 में रिलीऔर सुपरहिट फिल्म थी। मंदाकिनी विदेशमें मशहूर हो गयीं।  यही वह समय था जब दाऊद इब्राहिम की नजर भी उन पर पड़ी थी।   </p>

जब  मंदाकिनी का नाम दाऊद से जुड़ा

दरअसल राम तेरी गंगा मैली 1985 में रिलीऔर सुपरहिट फिल्म थी। मंदाकिनी विदेशमें मशहूर हो गयीं।  यही वह समय था जब दाऊद इब्राहिम की नजर भी उन पर पड़ी थी।   

Image credits: our own
<p>दाऊद इब्राहिम का दिल मंदाकिनी पर आ गया था और उसने मं​दाकिनी से कॉन्टेक्ट किया था।  कहा जाता है कि मंदाकिनी और दाऊद इब्राहिम की कई बार मुलाकात हुई थी। </p>

दाऊद और मन्दाकिनी का कनेक्शन

दाऊद इब्राहिम का दिल मंदाकिनी पर आ गया था और उसने मं​दाकिनी से कॉन्टेक्ट किया था।  कहा जाता है कि मंदाकिनी और दाऊद इब्राहिम की कई बार मुलाकात हुई थी। 

Image credits: our own

एक साथ मैच देखते नज़र आए मन्दाकिनी और दाऊद

दाऊद और मन्दाकिनी के रिश्ते की  पुष्टि तब हुई जब शारजहां में हुए एक क्रिकेट मैच के दौरान मंदाकिनी, दाऊद इब्राहिम के पास बैठी नजर आईं।  मंदाकिनी और दाऊद  का फोटो खूब वायरल हुआ था। 

Image credits: our own

तस्वीर बनी बर्बादी की वजह

दाऊद और मन्दाकिनी की फोटो के सामने आने के बाद दोनों  के प्यार के चर्चे सभी जगह होने लगे थे। तस्वीर मंदाकिनी के लिए मुसीबत बन गयी और करियर बर्बाद हो गया।

Image credits: our own

हाथ से निकल गयी सारी फ़िल्में

राम तेरी गंगा मैली की सफलता के बाद मन्दाकिनी के पास बड़े ऑफर थे लेकिन दाऊद कनेक्शन के बाद मेकर्स ने मंदाकिनी को प्रोजेक्ट्स से निकाल दिया और मन्दाकिनी का करियर तबाह हो गया। 

Image credits: our own

अच्छा तो ये हैं तृप्ति डिमरी के बॉयफ्रेंड ?

देवदास से लेकर रोबोट तक एश्वर्या राय की टॉप 10 ब्लॉकबस्टर मूवीज

Big Boss 17- कौन है ये हसीना ! मुनव्वर की नैया डुबोने आ रही है

आलिया से जाह्नवी तक बचपन में ऐसे दिखते थे ये स्टार किड्स