एक्टर नहीं बल्कि कपिल शर्मा के शो में As Guest इन्हें चाहते हैं फैंस
entertainment Mar 30 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:instagram
Hindi
कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ की जोड़ी को फैंस करते हैं खूब पसंद
कपिल शर्मा का नया शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' नेटफ्लिक्स में आने वाला है। शो के प्रीमियर में कई सेलेब्स गेस्ट के रूप में शामिल होंगे। लेकिन फैंस को गिन्नी गेस्ट के रूप में चाहिए।
Image credits: instagram
Hindi
फैंस गिन्नी चतरथ को देखना चाहते हैं शो में
फैंस चाहते हैं कि शो की शुरुआत में कपिल शर्मा की पत्नी गिन्नी चतरथ शामिल हो। फैंस की ये रिक्वेस्ट कॉमेडियन कपिल शर्मा ने सुनी और साथ ही रिएक्शन भी दिया।
Image credits: instagram
Hindi
स्टाइलिश डीवा से कम नहीं हैं गिन्नी चतरथ
स्टाइलिश गिन्नी चतरथ किसी डीवा से कम नहीं है। गिन्नी सोशल मीडिया में कम ही फोटो पोस्ट करती हैं लेकिन उनके लुक देखने लायक होते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
फैंस जानना चाहते हैं गिन्नी चतरथ को
कपिल शर्मा शो में गिन्नी आ चुकी हैं। हालांकि उनके बारे में ज्यादा जानकारी लोगों को मिल नहीं पाती है इसलिए फैंस गिन्नी को एज ए गेस्ट देखना चाहते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
साल 2018 में लॉन्ग टाइम लव लेडी गिन्नी चतरथ से कपिल ने की थी शादी
कपिल शर्मा ने अपनी लॉन्ग टाइम लव लेडी गिन्नी चतरथ से साल 2018 में शादी की थी। उनके दो बच्चे अनायरा और त्रिशान हैं।
Image credits: instagram
Hindi
ट्रेडीशन सूट्स में अक्सर नज़र आती हैं गिन्नी चतरथ
गिन्नी चतरथ की फोटोज देख साफ समझ में आ रहा है कि उन्हें ट्रेडीशन ड्रेस सूट काफी पसंद है। अक्सर वो एम्ब्रॉयडरी हैवी सूट्स या गाउन में फोटो शेयर करती हैं।