Entertainment

रक्ताचंल से भौकाल तक, UP के बाहुबलियों पर बेस्ड 5 वेब सीरीज

Image credits: social media

गैंगस्टर मुख्तार अंसारी की मौत

डॉन गैंगस्टर मुख्तार अंसारी की मौत हो गई है।‌ आप भी बाहुबलियों पर बनी फिल्म ढूंढ रहे हैं तो ऐसे कई वेब सीरीज बनी है जो माफियाओं के जुर्म से राजनीति की दुनिया के बारे में बतलाती है।
 

 

 

Image credits: social media

रक्तांचल (Raktanchal)

पूर्वांचल की राजनीति पर आधारित वेब सीरीज रक्तांचल काफी हद तक माफिया मुख्तार अंसारी और बृजेश सिंह की अदावत से मिलती-जुलती है आप इसे एमएक्स प्लेयर पर देख सकते हैं।

Image credits: social media

भौकाल (Bhaukaal)

MX Plyaer पर भौकाल वेब सीरीज पुलिस ऑफिसर नवनीत सिकेरा की लाइफ पर आधारित है। जब वह बड़े-बड़े बाहुबलियों से लोहा लेते थे यह सीरीज वाकई में देखने लायक है।
 

Image credits: social media

रंगबाज (Rangbaaz)

माफिया श्री प्रकाश शुक्ला के ऊपर बनी रंगबाज वेब सीरीज में बाहुबली और नेताओं के बीच सांठ गांठ के अलावा ठेकेदारी और रंगदारी का काला चिट्ठा दिखाया गया है। आप इसे G5 पर देख सकते हैं।

Image credits: social media

मिर्जापुर ( Mirzapur)

मिर्जापुर पूर्वांचल में अवैध व्यापार पर बेस्ड वेब सीरीज है जो अवैध संबंधों व गोरखपुर से सटे इलाकों में तस्करी पर आधारित है। इस वेब सीरीज के दोनों सीजन अमेजॉन प्राइम पर अवेलेबल है।
 

Image credits: social media

पाताल लोक (Paatal Lok)

उत्तर प्रदेश में माफियाओं पर आधारित वेब सीरीज पाताल लोक भी क्राईम थ्रिलर स्टोरी है जहां पर आप जुर्म की दुनिया से रूबरू हो सकते हैं यह वेब सीरीज अमेजॉन प्राइम पर उपलब्ध है।

Image credits: social media
Find Next One