कटरीना-करीना से ज्यादा सुंदर है रवीना टंडन की बेटी, देखा क्या ?
entertainment Oct 01 2023
Author: Anshika Tiwari Image Credits:insta
Hindi
बेहद ग्लैमरस हैं रवीना टंडन की बेटी राशा
90 के दशक में रवीना टंडन हाइस्ट पेड हीरोइनों में शामिल थीं। उनके बाद उनके राशा थडानी (rasha tandon) सुंदरता के मामले में बी टाउन की अच्छी-अच्छी होरोइनों को मात देती हैं।
Image credits: insta
Hindi
जल्द करेंगी बॉलीवुड डेब्यू
राशा ने हाल ही में स्कूल पास किया है। वह 18 साल की हो चुकी हैं। वे जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू (raveena tandon daughter movie) करेंगी।
Image credits: insta
Hindi
मां के बेहद करीब हैं राशा
राशा अपनी मां रवीना टंडन के बेहद करीब है। वे अक्सर सोशल मीडिया पर मां-बेटी की ग्लैमरस फोटोज शेयर करती रहती हैं।
Image credits: insta
Hindi
मां के नक्शेकदम पर राशा
रवीना टंडन की तरह राशा भी काफी खूबसूरत हैं। वह अपनी सादगी और क्यूटनेस से हर किसी का दिल जीत लेती हैं।
Image credits: insta
Hindi
शानदार डांस हैं राशा
राशा को डांसिंग का बेहद शौक है। वे सोशल मीडिया पर डांसिंग के वीडियोज शेयर करती रहती हैं।
Image credits: insta
Hindi
स्टार किड्स की लिस्ट में सबसे सुंदर है राशा
बी टाउन में सुहाना खान, जाह्नवी कपूर जैसे कई स्टार किड्स हैं लेकिन खूबसूरती के मामले में राशा सबकों मात देती हैं।
Image credits: insta
Hindi
ताइक्वांडो में ब्लैक बेल्ट हैं राशा
रवीना टंडन (Raveena Tandon) की बेटी राशा थडानी (Rasha Thadani) डांसिंग के अलावा ताइक्वांडो में ब्लैक बेल्ट (black belt) हैं।
Image credits: insta
Hindi
फैशन में रवीना टंडन को भी देती हैं माता
राशा (rasha thadani) का फैशन सेंस गजब का है। वेस्टर्न हो या फिर इंडियन दोनों में वह गॉर्जियस लगती हैं।
Image credits: insta
Hindi
अजय देवगन के भांजे संग आएंगी नजर
राशा बॉलीवुड डेब्यू अजय देवगन (ajay devgon) के भांजे संग करेंगी। ये फिल्म 2024 में रिलीज होगी।